मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 अगस्त 2025 सोमवार

///////////////////////////

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर और एसपी ने सवारी मार्ग का भ्रमण किया

मंदसौर 3 अगस्त 25/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने हवाई पट्टी, भगवान पशुपतिनाथ राजसी सवारी मार्ग में शुक्ला चौक, काला खेत, नेहरू बस स्टैंड, भारत माता चौराहा, घंटाघर का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 अगस्त को निकलने वाली भगवान पशुपतिनाथ की राजसी सवारी में शामिल होंगे। इस संबंध में कलेक्टर, एसपी ने भ्रमण कर सवारी मार्ग की आवश्यक व्यवस्था को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पशुपतिनाथ मंदिर का निरीक्षण कर सवारी मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था के संबंध निर्देश प्रदान किए। पशुपतिनाथ मंदिर सभागार में बैठक कर अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

=========

मुल्तानपुरा में स्वास्थ्य टीम ने 1933 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

मंदसौर 3 अगस्त 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि मुल्तानपुरा गाँव में एक व्यापक स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला रैपिड रिस्पांस टीम (आर.आर.टी.), आई.डी.एस.पी. और मेडिकल कॉलेज की टीम के सहयोग से आयोजित किया गया था।

गाँव में 4 टीमें गठित की गईं, जिन्होंने घर-घर जाकर कुल 389 घरों का सर्वे किया और 1933 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सर्वे के दौरान 13 मरीज सर्दी और खांसी से पीड़ित पाए गए, जबकि 3 मरीजों में दस्त के लक्षण मिले। सभी का मौके पर ही इलाज किया गया।

स्वास्थ्य टीमों ने प्रत्येक घर में क्लोरिन की गोलियाँ वितरित कीं और लोगों को साफ-सफाई और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में जागरूक किया। गाँव में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत की टीम ने सफाई अभियान चलाया। साथ ही, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) ने जल स्रोतों के नमूने एकत्र कर जाँच के लिए भेजे हैं।

डॉ. चौहान ने जानकारी दी कि गाँव में आगामी 15 दिनों तक 4 टीमों द्वारा निरंतर निगरानी (सर्विलेंस) की जाएगी ताकि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का तुरंत पता लगाया जा सके और उसका समाधान किया जा सके।

यह अभियान गाँव में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

===========

वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने चलेगा अभियान

मंदसौर 2 अगस्त 25/प्रदेश के पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) अनिवार्य रूप से लगाए जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को इस आशय के आदेश दिये है। प्रदेश में एक अप्रैल 2019 के बाद पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना 4 दिसम्बर 2018 के अनुसार एक अप्रैल 2019 के बाद सभी पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी प्लेट लगाई जाना अनिवार्य है। वाहन पोर्टल में डाटा अपडेट करने के काम में तेजी लाई जा रही है। परिवहन विभाग ने परिवहन आयुक्त को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। प्रदेश भर में दल गठित कर संबंधित वाहन डीलर के माध्यम से एनआईसी वाहन पोर्टल पर अद्यतन स्थिति दर्ज की जायेगी। इसके लिये एक विशेष अभियान चलाया जायेगा।

तीन माह में हो नम्बर प्लेट बदलने का कार्य

परिवहन विभाग ने एचएसआरपी प्लेट बदलने का कार्य आगामी 3 माह में पूर्ण करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारियों को दिए है। निर्देश में कहा गया है कि अपने जिले के समस्त डीलरों से निरंतर सम्पर्क में रहते हुए वाहनों में एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगाई जाए। जिन वाहनों में एचएसआरपी नहीं है उन्हें पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सेंटर द्वारा प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) जारी करने, पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलना, शुल्क देकर आरसी विवरण देखना संभव नहीं हो सकेगा। साथ ही वाहनों के स्वामित्व बदलने, हाइपोथिकेशन जोड़ना और हटाना, नवीन-डुप्लीकेट परमिट जारी करना, परमिट का हस्तांतरण और नवीनीकरण, कराधान प्राधिकार के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना और वाहन का पंजीयन निरस्तीकरण करना संभव नहीं हो सकेगा।

निर्देश में कहा गया है कि वाहन की स्थाई-अस्थायी अनुज्ञाएं जारी करने, डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने, वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करना, वाहनों के पंजीयन नवीनीकरण करने के साथ ही वाहन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सुविधाएं मोटर मालिकों को नहीं मिल सकेंगी। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि एचएसआरपी नंबर प्लेट होने से इन्फोर्समेंट के तहत लगाए गए कैमरे में दर्ज हो पायेंगी। इससे रोड सेफ्टी का भी पालन हो पायेगा। जिला परिवहन अधिकारियों को इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग के लिये भी कहा गया है।

================

मध्यप्रदेश में चलेगा “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये निर्देश

मंदसौर 3 अगस्त 25/ मध्यप्रदेश में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान तीन चरणों में चलाया जायेगा। प्रथम चरण में 2 से 8 अगस्त तक देशभक्ति के वातावरण का जागरण तथा तिरंगे पर केन्द्रित सार्वजनिक कार्यक्रम, चर्चाएँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही तिरंगा से प्रेरित कला, तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन, तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी निर्माण, तिरंगा बुनाई, तिरंगा पर प्रश्नोत्तरी, तिरंगे के लिए स्वयं सेवा, तिरंगा सजावट और प्रकाश व्यवस्था तथा सैन्य बलों के जवानों और पुलिसकर्मियों को पत्र लेखन आदि गतिविधियां संचालित होगी।

अभियान के द्वितीय चरण में 9 से 12 अगस्त तक लोगों को साथ लाने, व्यापक प्रचार-प्रसार, ध्वजों की उपलब्धता तथा सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगे की दृश्यता के लिये कार्य किये जायेंगे। स्थानीय उत्पादों पर केंद्रित तिरंगा मेला, तिरंगा केसर्ट, तिरंगा बाइक/तिरंगा साइकिल रैली, उच्च जनभागीदारी के साथ तिरंगा यात्रा, तिरंगा ध्वज की बिक्री और समुचित व्यवस्था, मानव श्रृंखला निर्माण, तिरंगा गान जैसे कार्यक्रम होंगे।

अभियान के तृतीय चरण में 13 से 15 अगस्त तक घर, कार्यालयों तथा वाहनों पर तिरंगा लगाने, सेल्फ़ी अपलोड, सर्वत्र तिरंगे की दृश्यता तथा संस्कृति मंत्रालय के साथ सूचनाओं का सतत आदान-प्रदान किया जायेगा। हर जगह तिरंगा दृश्यता, तिरंगा के साथ रिकॉर्ड इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यक्रम किये जायेंगे।

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से चलने वाले इस अभियान की परिकल्पना सामूहिक उत्सव और नागरिक एकता की भावना पर आधारित है, जिसमें स्वतंत्रता के सार को स्वच्छता और सुजलता के संकल्प के साथ जोड़ा गया है। इस प्रकार, ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित जल आपूर्ति, प्रभावी “जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य’’ और बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने से प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प को बल मिलेगा।

पंचायतों में होगी विविध गतिविधियाँ

अभियान में स्वच्छ भारत मिशन (एसवीएम-जी) और जल-जीवन मिशन (जेजेएम) के अंतर्गत गांवों, ग्राम पंचायतों में विविध गतिविधियाँ होंगी, जिनमें स्वच्छ सुजल गांव प्रतिज्ञाएं, सामुदायिक सफाई अभियान, परिसंपत्तियों की सफाई, जागरूकता गतिविधियां, जल-संरक्षण और 15 अगस्त 2025 को अमृत सरोवर, सार्वजनिक स्थानों आदि सहित प्रमुख वाश अवसंरचना स्थलों पर ध्वजारोहण समारोह शामिल है। यह प्रतीकात्मक कार्य सुरक्षित जल और स्वच्छता तक पहुंच द्वारा लाई गई स्वतंत्रता, गरिमा और कल्याण को दर्शाता है।

अभियान में ज़िलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इसमें स्थानीय संस्थाओं, ग्राम जल सेवा समितियों, स्वयं सहायता समूहों, पंचायती राज संस्थाओं, साथ ही स्कूली बच्चों, स्वयं-सेवकों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को इस अभियान का नेतृत्व करने और इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों को निर्देश जारी किए हैं।

========

शाही सवारी के दिन मंदसौर में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन

मंदसौर 3 अगस्त 25/ 4 अगस्त को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से होने वाली शाही सवारी को ध्यान में रखते हुए, शहर में संपूर्ण दिन के लिए यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस दौरान निम्नलिखित मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा:

1.बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग:

10 नंबर नाका से प्रतापगढ़ पुलिया तथा प्रतापगढ़ पुलिया से कोर्ट घाटी मार्ग बड़े वाहनों और बसों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

– प्रतापगढ़ से मंदसौर आने-जाने वाली बसें नया खेड़ा होकर आ-जा सकेंगी।

2.बड़ी पुलिया (पशुपतिनाथ मंदिर):

पूरे दिन सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया) बड़ी पुलिया पर प्रतिबंधित रहेंगे।

केवल दो पहिया वाहन छोटी पुलिया से खिलजीपुरा चंद्रपुरा आ-जा सकेंगे। अन्य वाहन चंद्रपुरा और खिलजीपुरा जाने के लिए मनपुरिया चौराहा या बाईपास नालछा माता मंदिर मार्ग का उपयोग करें।

3.शाही सवारी के दौरान शहर की व्यवस्था:

शाही सवारी के शहर भ्रमण के दौरान निर्धारित मार्गों को बंद रखा जाएगा और अन्य मार्गों पर वाहनों को डाइवर्ट किया जाएगा।

4.वाहन पार्किंग:

दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि वे अपने वाहन नई पार्किंग चंद्रपुरा और छोटी पुलिया नदी के किनारे मार्ग पर साइड में पार्क करें।

शाही सवारी के चलते शहरवासियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित मार्गों और नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}