मंदसौरमंदसौर जिला

अखिल गुजरात दर्जी समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ

///////////////////////////////
दर्ज़ी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन फरवरी मे होगा आयोजित

मन्दसौर। अखिल गुजरात दर्ज़ी समाज चेरीटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों- ट्रस्टियों और सदस्यो का स्नेह मिलन समारोह अर्जुन आश्रम, चांदलोडिया अहमदाबाद मे संपन्न हुआ । मंचस्थ  पदाधिकारी यों ने आगामी फरवरी 2024 में ट्रस्ट द्वारा आयोजित युवक युवतियों का परिचय मेला  और शादी समारोह भव्य बनाने के लिए कटिबद्ध होने की बात पर अनुरोध किया।
मध्य प्रदेश इंदौर  से पधारे दामोदर  वंशीय श्री सुरेश परमार  का  परिचय श्री दिनेश परमार ने दिया और ट्रस्ट के प्रमुख श्री जगदीश भाई दर्जी  और महामंत्री श्री जीतुभाई  दर्जी ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। जूना गुजराती दामोदर वंशीय दर्ज़ी समाज के इतिहास मुताबिक़ हम सब एक ही है यह श्री परमार ने बताया और  आपसी सहयोग की बात रखी !
अखिल गुजरात दर्ज़ी समाज के ट्रस्ट समिति अध्यक्ष दिनेश परमार ने टेकचंद जी महाराज के समाधि महोत्सव में हिस्सा लिया था और अपने अनुभव की अच्छी यादें प्रस्तुत करके  दामोदर वंशीय दर्ज़ी समाज की सराहना की !!
अखिल गुजरात दर्ज़ी समाज के ट्रस्ट के युवा सदस्य और अखिल भारतीय दर्जी महासभा के गुजरात प्रदेश के महामंत्री  श्री कल्पेश भाई नांढा ने  समाज में  होश और जागरूकता फैलाने का  अभियान चलाने की बात की और अहमदाबाद में “ गुजरात दर्ज़ी भवन “का निर्माण करने की बात रखकर अपनी और से 11 लाख और 11111 रुपिया का दान घोषित करके शुंभारंभ  किया !
प्रशासनिक अधिकारी हेतु रहेगी निः शुल्क कोचिंग क्लास
विशेष में गुजरात के  सभी दर्ज़ी समाज के होनहार बच्चों को प्रशासनिक अधिकारी की सेवा में स्थान मिले इस लिए अपनी और से निःशुल्क कोचिंग क्लास (निवास और भोजन ) का प्रशासनिक अधिकारी हेतु उच्च अंक प्राप्त बच्चों की क्लास प्रारंभ की जा रही है , इसके लिए   बच्चों के आवेदन लिए जा रहे हैं ।  गुजरात  ट्रस्ट पदाधिकारी श्री दिनेश परमार के प्रयास  और संकलन से मध्य प्रदेश के दामोदर वंशीय दर्ज़ी समाज के बच्चों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए श्री  कल्पेश जी राजी  हुए  और हमारे उत्सुक युवक युवतियों का  मेरिट आधारित प्रवेश के लिए मार्कशीट और आघार कार्ड और फ़ोटो  हमारे  दामोदर वंशीय , पूर्व ट्रस्टी , प्रधान संपादक अनमोल ज्ञान  इंदौर स्थित श्री सुरेश परमार द्वारा संकलित  करने का तय हुआ । श्री जगदीश दरजी प्रमुख, श्री जीतुभाई दर्ज़ी महामंत्री, श्री दिनेश चंद्र परमार अध्यक्ष अखिल गुजरात दर्ज़ी समाज चेरीटी ट्रस्ट, श्री कल्पेश नांढा  ट्रस्ट के युवा कार्यकर और अखिल भारतीय दर्जी महासभा के गुजरात प्रदेश महामंत्री, अशोक सोलंकी ट्रस्ट के आजीवन सदस्य और शिक्षा के कार्यक्रमों में सहयोगी, मध्यप्रदेश में श्री सुरेश परमार, 83/3 संविद नगर, इंदौर 452018 मध्यप्रदेश  को आवेदन मय दस्तावेज के आवेदन दे सकते हैं।
अखिल भारतीय दरजी महासभा अहमदाबाद गुजरात के प्रबुद्ध जनों ने सामाजिक में जो सराहनाीय कार्य की शुरुआत की इसके लिए आपका वंदन अभिनंदन कार्य के लिए दर्जी समाज उत्थान सेवा समिति जिला मंदसौर के अध्यक्ष दिनेश परमार, खेजडिया उपाध्यक्ष दिनेश देवड़ा आकोदडा, सचिव शिव शंकर सोलंकी, राजेश परमार नगरी, राजेश पटेल मंदसौर, विनोद  सोलंकी सुवासरा, पंकज टेलर दीपा खेड़ा, श्याम टेलर दलावदा, सुरेश सोलंकी बैलारा, दुर्गा सोलंकी, अंजलि देवड़ा मंदसौर आदि ने बधाई शुभकामना दी। उक्त जानकारी दर्जी समाज उत्थान सेवा समिति के सचिव शिव शंकर सोलंकी ने प्रेस नोट में दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}