रतलामजावरा

जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोढर में छात्रों का सम्मान व नशे से दूर रहने का संवाद हुआ

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा

जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोढर में छात्रों का सम्मान व नशे से दूर रहने का संवाद हुआ

ढोढर। संघर्ष से कामयाबी और कड़ी मेहनत से सफलता मिलना तय है यह दोनों अगर प्रतिभाओं में है तो उनकी कामयाबी को कोई रोक नहीं सकता। सम्मान की कीमत नहीं होती है सम्मान सम्मान होता है सम्मान करने से स्वयं को हौसला अफजाई के साथ दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। जितना संघर्ष करेंगे उतनी कामयाबी और जितना मेहनत करेंगे उतने ही सफल होंगे संघर्ष और मेहनत से प्रतिभयें बनती है प्रतिभाएं अपना मार्ग स्वयं बना लेती है उक्त बात जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं 12 वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के सम्मान समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता नारायणसिंह चिकलाना ने कही।

आगे चिकलाना ने नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्रों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी व संवाद भी किया नशे की लत स्वयं ही नहीं परिवार को भी बर्बाद कर देती है नशा विनाश की जड़ है नशे से बुद्धि भ्रष्ट तो होती है शरीर में कई प्रकार की व्याधिंया हो जाती है नशे वाले व्यक्ति को कहीं भी सम्मानजनक नहीं देखा जाता है जीवन में अगर सम्मान पाना है तो बुरे कार्यों से बच्चे।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ सतनारायण पोरवाल ने भी संबोधित किया समारोह में शिक्षक सोमेंद्र कुमार गांधार सुरेंद्रसिंह भाटी संजय बग्गड़ के अलावा भोपालसिंह चंद्रावत कचरुलाल चोधरी संजय शर्मा भी उपस्थित थे प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया ज्ञात है कि नारायणसिंह विगत 25 वर्षों से विभिन्न पृतीभाओं का सम्मान एवं सामाजिक बुराइयां दहेज शराब मांस टीका के खिलाफ जन जागृति लाने का काम कर रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}