इको फ्रेंडली राखी मेकिंग कार्यशाला संपन्न

इको फ्रेंडली राखी मेकिंग कार्यशाला संपन्न
शामगढ। भारत विकास परिषद महिला शाखा शामगढ़ वूमन पवार सोसायटी व चार्वी क्रिएशनस् शामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के लिए एक दिवसीय इको फ्रेंडली राखी मेकिंग वर्कशाप कन्या माध्यमिक विद्यालय शामगढ़ में आयोजित की गई.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यशाला की संयोजक परिषद की प्रांत पदाधिकारी श्रीमती वीणा डॉ अमित धनोतिया दर्शना मनोचा व भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका डॉ अजय चौहान ने बताया कि इस कार्यशाला में 100 बालिकाओं को पर्यावरण के अनुकूल रक्षा सूत्र का उपयोग कर राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला के आयोजन में श्रीमती माधुरी काला अंतिम ओझा धीरज वर्मा कल्पना पंजाबी सोना मेहता अरुणा नागर अंतिम वेद संतोष सेठिया संतोष काला ने उल्लेखनीय योगदान दिया ।
भारत विकास परिषद वूमन पवार सोसायटी व चार्वी आर्ट्स क्लास ने सभी छात्राओं व विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।