
डग उन्हेल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही अवैध देशी शराब बनाने का कारखाना पकड़ा
डग /झालावाड़ /रमेश मोदी
पुलिस ने अवैध देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में तस्करो के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही कर स्प्रीट से अवैध देशी शराब बनाने का एक कारखाना से बड़ी मात्रा में जखीरा बरामद किया।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर संगठित अपराध अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार व अवैध शराब तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जिसमे जिले के थानाधिकारीयों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं गंगधार पुलिस उप अधीक्षक जयप्रकाश अटल के निकटतम सुपरविजन में डग एवं उन्हेल के थानाधिकारीयो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 31 जुलाई को अवैध देशी शराब तस्करो के खिलाफ कार्यवाही कर डग थाना क्षेत्र के लुहारिया गांव के माल में फतेसिह पुत्र बालुसिह के खेत पर बने मकान में चल रहे अवैध देशी शराब के कारखाना को जप्त कर अवैध कारखाना के अन्दर से अवैध देशी शराब बनाने की सामग्री 500 लीटर स्प्रीट केमिकल के दो ड्रम, 6000 खाली पव्ये, 6000 पव्वो के ढक्कन, एक पव्वा पैक करने की मशीन, 3000 स्टीकर, ग्लोबल नींबू स्पेशल देशी शराब के 800 लैबल, 30 पानी के कैम्पर, एक यूरिया उर्वरक से भरा प्लास्टिक का कट्टा, 1870 कार्टूनस् बनाने के गत्ते, एक मोहर ग्लोबल स्प्रीट लिमिटेड बहरोड, तथा एक विद्युत जनरेटर को जप्त कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया पुलिस टीम में थानाधिकारी वासुदेवसिह, सहायक उप निरीक्षक लालसिह, कांस्टेबल गणेश, राजवीरसिह, पुलिस टीम उन्हेल में थानाप्रभारी रामकरण, कांस्टेबल कमलेश, गंगधार वृत टीम में कांस्टेबल मदन विशेष भूमिका गोरीशंकर गंगधार पुलिस टीम में विनोद कुमार, बृजेश कुमार की विशेष भूमिका रही।