भोपालमध्यप्रदेश

प्रदेश में 14 अगस्त से प्रदेश में दौड़ने लगेंगी नई डाॅयल-100, मौके पर 10 मिनट में पहुंच जाएगी पुलिस

प्रदेश में 14 अगस्त से प्रदेश में दौड़ने लगेंगी नई डाॅयल-100, मौके पर 10 मिनट में पहुंच जाएगी पुलिस

भोपाल। पांच वर्ष की प्रतीक्षा के बाद प्रदेश में नई डायल 100 गाड़ियां 14 अगस्त से दौड़ने लगेंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे। गाड़ियां आने के बाद उनका ट्रायल भी पूरा हो गया है। पहले चरण में 1200 गाड़ियां चलेंगी। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में बोलेरो और शहरी क्षेत्र में स्कार्पियो एन चलाई जाएंगी। नई गाड़ियां होने से शहरी क्षेत्र में पुलिस पांच से 10 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच सकेगी। हालांकि, टेंडर में इसके लिए कोई न्यूनतम समय निर्धारित नहीं किया गया है। नए वाहन चलने के साथ काल सेंटर की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। पहले एक शिफ्ट में 80 लोग बैठ सकते थे, जिसे अब 100 सीटर कर दिया गया है। इसका लाभ यह होगा कि जरूरतमंदों की काल वेटिंग में नहीं रहेगी।

वाहनों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे रहेंगे। इससे घटना स्थल की रिकार्डिंग हो सकेगी।वाहनों में कार्यरत पुलिसकर्मियों की वर्दी में भी छोटे कैमरे लगे रहेंगे, जो साक्ष्य एकत्र करने के काम आएंगे।पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वाहनों की संख्या चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 2000 तक करनी है।

बता दें कि अभी वाहनों का संचालन कर रही बीवीजी कंपनी का कार्यकाल 2020 में ही पूरा हो गया है।कभी कोर्ट केस तो भी कभी अन्य कारणों से अभी तक नई एजेंसी का चयन नहीं हो पाया था। इस कारण पुराने वाहन ही चल रहे हैं। वाहनों की हालत बेहद खराब हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}