उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही, खाचरौद उपजेल अधीक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही, खाचरौद उपजेल अधीक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
असलम खान – संस्कार दर्शन न्यूज खाचरौद
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने खाचरौद में बड़ी कार्रवाई करते हुए उपजेल अधीक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। अधीक्षक ने जेल में बंद कैदी के साथ मारपीट नहीं करने और परिजनों की मुलाकात के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल ने बताया की जितेंद्र गोमे ने लोकायुक्त में 31 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका साला खाचरौद की उपजेल में बंद है,जिससे जेल में मारपीट नहीं करने और परिजनों से मुलाकात कराने के एवज में तीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई। लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए उपजेल अधीक्षक सुरेंद्र राणावत को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जांच शुरु कर दी है।