रतलामतालमंदसौर जिला

पौधारोपण कर वायुदूत (अंकुर) एप पर फोटो अपलोड करे

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कर वायुदूत (अंकुर) एप पर फोटो अपलोड करे-कलेक्टर वायुदूत एप गूगल प्ले स्टोर/एपल स्टोर से डाउनलोड करें

पौधारोपण की जानकारी शासन द्वारा वायुदूत एप के माध्यम से संधारित की जा रही है। जिले में अधिक संख्या में पौधारोपण हो रहे है किन्तु वायुदूत एप पर अपलोड न होने के कारण रतलाम जिले का पौधारोपण का रिकॉर्ड  शासन स्तर पर कम दिखाई दे रहा है। शासन स्तर पर जिले के पौधारोपण की संख्या प्रदर्शित हो सके इसके लिए वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आमजन से अपील की है कि वायुदूत एप अपने मोबाईल में डाउनलोड कर रोपित पौधो के साथ सेल्फी लेकर फोटो अपलोड करें जिससे शासन स्तर पर जिले के पौधारोपण की संख्या प्रदर्शित हो सकें।वायुदूत एप डाउनलोड एवं पंजीयन की प्रक्रियाअपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर/एपल स्टोर से वायुदूत (अंकुर) एप को डाउनलोड करने  के लिए लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.epcoplantation&pli=1  पर क्लिक करें।

·     एप डाउनलोड करने के पश्चात् इच्छित भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी) का चयन करें।

·     नागरिक लॉगिन पर क्लिक करे।,मोबाईल नंबर दर्ज कर लॉगिन करे।·पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर वेरिफाई करे तथा पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें।

·     वेरिफिकेशन उपरांत ‘‘ नया वृक्षारोपण’’  पर क्लिक करें।

·     उपलब्ध सूची में से पौधों की प्रजाति का चयन करे रोपित प्रजाति उपलब्ध न होने पर अदर्स पर क्लिक करे तथा रोपित पौधे की प्रजाति का नाम अंकित करें।

·     रोपित पौधों की संख्या लिखें।;  रोपित पौधे की फोटोग्राफ एप के माध्यम से अपलोड करें। वृक्षारोपण स्थल की जानकारी देने हेतु प्लांटेशन साईट इंफोर्मेशन में लिखे रोपित वृक्ष की फोटोग्राफ पुनः देखने एवं 30 दिनों पश्चात् दूसरा फोटोग्राफ अपलोड करने हेतु वृक्षारोपण प्रगति पर क्लिक करें।

·     एप के माध्यम से द्वितीय फोटोग्राफ अपलोड करने के उपरांत एप से सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें।

·     मोबाइल नेटवर्क नही होने की स्थिति में भी फोटो अपलोड किए जा सकते है। मोबाईल नेटवर्क आने पर फोटोग्राफ स्वतः एप पर अपलोड हो जाएगें। ऑफलाईन अवस्था में एप पर फोटो अपलोड करने हेतु पूर्व से एप पर लॉगिन रहना आवश्यक होगा।

हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति की प्राणवायु को समृद्ध रखने के उद्देश्य से सभी आम नागरिक स्वेच्छा से सभी नगरों एवं गांवो में अधिक से अधिक पौधे रोपित कर सेल्फी के साथ फोटो को वायुदूत एप अपलोड  करें।

================

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}