महर्षि विद्या मंदिर रूस्तमपुर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

महर्षि विद्या मंदिर रूस्तमपुर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
गोरखपुर महर्षि विद्या मंदिर रूस्तमपुर में तीन दिवसीय महर्षि क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रयागराज रीजन के 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चार के साथ हुआ। बच्चों ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।पहले दिन ग्रुप डांस, सोलो डांस, भगवद् गीता व रामचरितमानस के मंत्रोच्चारण और गणित व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विविध प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। मुख्य अतिथि पूर्व मेयर गोरखपुर डॉ. सत्या पांडेय ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। महर्षि शिक्षा संस्थान, भोपाल के राष्ट्रीय कार्यालय से निदेशक वित्त बी.एम. जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे मंच प्रदान करना है। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, संध्या द्विवेदी, मधुरिमा राय, चारु श्रीवास्तव, नीलम दुबे, रीना श्रीवास्तव, शालिनी मिश्रा, सीमा गुप्ता, आकाश चंद्र, उदय प्रताप सिंह, संचिता मिश्रा, संदीप सिंह, अनूप श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।