जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

123 टीमों ने पंजीयन करवाया था जिसमें से 91 टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई
मंदसौर- मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में 1 अगस्त को किया गया । इस प्रतियोगिता के लिए मंदसौर जिले के शासकीय और अशासकीय विद्यालय की 123 टीमों ने पंजीयन करवाया था जिसमें से 91 टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई ।
प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ विनीता प्रधान प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई प्रथम चरण में 91 टीमों के द्वारा 100 प्रश्नों का प्रश्न पत्र हल किया तथा सर्वाधिक अंकों के आधार पर 6 टीमों का चयन किया गया जिसने प्रतियोगिता के द्वितीय राउंड ऑडियो विजुअल राउण्ड में भाग लिया । प्रतियोगिता की क्विज मास्टर श्रीमती कीर्ति सक्सेना ने ऑडियो विजुअल राउंड को संपन्न करवाया । प्रतियोगिता के द्वितीय राउंड में उत्कृष्ट विद्यालय की टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट विद्यालय की यह टीम राज्य स्तर पर आयोजित पर्यटन क्विज़ प्रतियोगिता में मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी दूसरे नंबर पर विजेता टीम श्री दलोदा पब्लिक स्कूल दलौदा , तीसरे नंबर पर विजेता टीम श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा रही तथा उपविजेता टीम क्रमशः शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा, अंकुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलौदा, सुमन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलौदा की टीम रही। प्रतियोगिता के अंत में अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र तथा पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन पर जाने के लिए निःशुल्क कूपन देकर तथा मेडल पहनाकर सम्मान किया गया ।
प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर ,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डाॅ. श्रीमती मनु प्रिया यादव , मण्डल अध्यक्ष श्री डगवार, वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार, कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, पर्यटन एवं पुरातत्व विकास विभाग के प्रभारी तथा संयुक्त कलेक्टर श्री चंदरसिंह सोलंकी रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खूब परिश्रम करें तथा सदैव सफलता की ओर अग्रसर होते रहे उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सफलता के लिए बधाई दी ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलताएं परिश्रम से अर्जित होती है उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वह जीवन मैं निरंतर उन्नति चाहते हैं तो इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले।
पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पूरे जिले के विद्यार्थियों का आना निश्चित रूप से उनके मन में उत्साह का भाव होगा और विद्यार्थी स्वयं मेहनत करते हैं उनके पालक और शिक्षक मार्गदर्शन देते हैं तभी जीवन में विद्यार्थी सफलता प्राप्त करते हैं ।
उन्होंने आयोजन के लिए शासन,प्रशासन ,राजनीतिक पदाधिकारी ,कलेक्टर ,शिक्षा विभाग के अधिकारी सबको बधाई दी ।
कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही प्रसन्नता हो रही है की विभिन्न विद्यालयों के छोटे बच्चों ने कुशलता के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रतियोगिता को जीता है। उन्होंने यह भी कहा कि निरंतर इस तरह की प्रतियोगिताओं के ऐसे आयोजन निरन्तर जाएंगे तथा चयनित टीमों को भी प्रयास करेंगे की भोपाल ले जाकर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता को देखने का अवसर दें । अतिथि गण का पुष्पमालाओं से स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज तथा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री लोकेंद्र डाबी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन विजय जोशी उच्च माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर ने किया ।