अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
31 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर “अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यशाला पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पत्र क्रमांक पुमु/अजाक/28-ए/12/विविध/337500/25, दिनांक 02.07.2025 के निर्देशानुसार आयोजित की गई।
कार्यशाला सेमिनार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेज सिंह बघेल के मार्गदर्शन में संचालित किया गया जिसके मुख्य वक्ता वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री चंद्रकांत नापडे , एवं सुश्री डाली बैरागी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) श्रीमती कीर्ति बघेल उपस्थित रहे।
वक्ताओं द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के अधिकारों, उनके साथ न्यायपूर्ण एवं संवेदनशील व्यवहार, तथा इस विषय से संबंधित कानूनी और सामाजिक पहलुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विशेष रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की महत्वपूर्ण धाराओं और उसके व्यावहारिक क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के विवेचक व पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
यह कार्यशाला पुलिस बल को संवेदनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा एवं विधिक जागरूकता से समृद्ध करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।