वर्षाकाल के दौरान जलमग्नीय पुल पुलिया पर ड्रॉपगेट एवं बैरिकेटिंग लगवाए

गोल्डन ऑवर मे त्वरित उपचार हेतु राहवीर योजना का करें प्रचार
मंदसौर। कलेक्टर कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, संबंधित विभाग प्रमुख मौजूद थे।बैठक के दौरान परिवहन, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि राहवीर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें।
सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25,000/- रू. एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है।शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में त्वरित उपचार कराने के उद्देश्य से गुड सेमेरिटन योजना लागू की गई है ताकि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से पीड़ित को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप 25,000/-रू. एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना से सड़क दुर्घटना मे गम्भीर घायल व्यक्ति का त्वरित उपचार संभव हो सके।
परिवहन एवं ट्रैफिक पुलिस छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करवाए, उन्हें जागरूक करें। इसके लिए स्कूल एवं महाविद्यालय स्थल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। यह कार्यक्रम तहसील स्तर पर भी आयोजित किया जाए। शहरी क्षेत्र में निराश्रित पशुओं से कोई दुर्घटना न हो इस पर कार्य करें।दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें। वर्षाकाल के दौरान जलमग्नीय पुल-पुलियाओं पर ड्रॉपगेट एवं बैरिकेटिंग लगाए एवं जंगल झाड़ियों की साफ-सफाई करें।
शहरी एवं ग्रामीणों मार्गो के आसपास विद्युत पोल से करंट न फैले इसके तार और अन्य व्यवस्था अच्छे से देखे। समस्त चार पहिया एवं भारी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए। सड़कों पर रम्बल स्ट्रीप तथा साईन बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करें।
पुल-पुलिया के ऊपर पानी होने पर पुल को पार न करें
बाढ़ जैसी स्थिति में नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें
मंदसौर। बरसात का मौसम चल रहा है अधिक या लगातार वर्षा में सावधन सजग रहे। जल भराव की स्थिति होने पर अथवा किसी भी प्रकार की हानि होने की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को देवे। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।पुल पुलिया पर पानी होने पर उसे पार करने का प्रयास न करें। आपातकालीन परिस्थितियों मे सूचना तत्काल स्थानीय स्तर पर प्रशासन को देवे।बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर मंदसौर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष 07422235113 पर तुरंत संपर्क करे।