
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चद्रांवत जडवासा
सेवा निवृत होने पर शिक्षकों ने किया स्वागत ,छात्रों को बैग वितरण किए
ढोढर। ग्राम बिलंदपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्री कांतिलाल जी मालवीय निवासी कालुखेड़ा का गुरुवार को शिक्षक विभाग में सेवा निवृत होने पर आज ग्राम बिलंदपुर में सेवा निवृत होने पर शिक्षकों ने अभिनंदन पत्र के साथ पुष्प माला से स्वागत किया गया
श्री कांतिलाल जी मालवीय का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखैड़ा में सन 1983 शिक्षा पूर्ण कर 4 जुलाई 1986 प्रथम शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के रूप में शासकीय राजीव प्राथमिक विभाग कालूखेड़ा में हुई यहां सेवा 1994 तक दी 1994 से 2007 तक शासकीय प्राथमिक विद्यालय तालिदाना में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में सेवा दी 2007 से 2025 तक ग्राम बिलंदपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थ रहते हुए 39 वर्ष तक शिक्षा विभाग में सेवा देने के बाद आज इनका सेवा निवृत होने पर सभी छात्र छात्राओं को स्कूल के बैग वितरण किए गए सभी शिक्षक संकुल प्राचार्य शिवनारायण चौधरी जन शिक्षक मोहन सिंह सोलंकी और ग्राम पंचायत कसेर बिलंदपुर के सरपंच श्री दशरथ जी आंजना रियावन संकुल जनशिक्षक अंबाराम बोस सुखेडा मंडल महामंत्री कैलाश बारोड एवम अन्य ग्राम वासियों के द्वारा पुष्प माला से स्वागत कर सम्मान किया गया।