मल्हारगढ़मंदसौर जिला
पुलिस विभाग मे सेवा देने के बाद सेवानिवर्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित

पुलिस विभाग मे सेवा देने के बाद सेवानिवर्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित
टकरावद (पंकज जैन )पुलिस विभाग मे 38 साल 10 माह तक सेवा देने के बाद नीमच मे सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ नवलसिंह चौहान आज सेवानिवृत होकर उनके गृह नगर इरली मे आने पर उनको जोरदार स्वागत किया गया झारडा से इरली तक उनका जुलुस निकाला गया व झारडा, कित्तुखेड़ी, खेजड़ी चौराहा व इरली मे उनका साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया वही गांव इरली मे सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे जिला पंचायत सदस्य भोपालसिंह सोलंकी,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गणपतलाल पवार सहित अनेक उनके परिजन व शुभचिंतक उपस्थित थे।