मंदसौरमंदसौर जिला

नई आबादी मंदसौर पुलिस द्वारा दो तस्करो को किया गिरफ्तार, नशे की अल्प्राजोलम की गोलिया एवं डोडाचुरा किया जप्त

नई आबादी मंदसौर पुलिस द्वारा दो तस्करो को किया गिरफ्तार, नशे की अल्प्राजोलम की गोलिया एवं डोडाचुरा किया जप्त

 

मंदसौर ।पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक आनन्द के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नईआबादी निरीक्षक वरुण तिवारी के कुशल नेतृत्व में दो तस्करो को अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम की गोलिया एवं डोडाचुरा के साथ पकडने में सफलता मिली ।

31.07.25 को थाना नईआबादी पर पदस्थ उनि महेन्द्रसिंह यादव द्वारा नालछा माता फंटा हाईवे रोड मंदसौर पर दोराने वाहन चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाईकल सवार लोकेश पिता गोपाल बंजारा उम्र 21 वर्ष निवासरी सावनकुण्ड मनासा जिला नीमच एवं विक्रम पिता ईन्दर सिंह बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम केडी थाना मनासा जिला नीमच के कब्जे से एनसीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम टेबलेट के 500 पत्ते, प्रत्येक पत्ते में 15 गोलिया, कुल 7500 गोलियो तथा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 7 किलोग्राम जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 168/25 धारा 8/15,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त सामग्रीः- 500 अल्प्राजोलम टेबलेट के पत्ते प्रत्येक पत्ते में 15 टेबलेट, कुल 7500 टेबलेट किमती 5 लाख रुपये

07 किलोग्राम अवैद मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 14 हजार रुपये

एक बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाईकल किमती 1 लाख रुपये

गिरफ्तार आरोपीः- 01. लोकेश पिता गोपाल बंजारा उम्र 21 वर्ष निवासरी सावनकुण्ड मनासा जिला नीमच

02. विक्रम पिता ईन्दर सिंह बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम केडी थाना मनासा जिला नीमच

पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी , उनि महेन्द्रसिंह यादव , प्रआर 653 गगन राठौर, प्रआर 67 उमंग शर्मा, आर 200 विनित घारु, आर 62 संदीप यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}