
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम ने दो झोलाछाप डाॅक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की
आलोट। रतलाम जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में आलोट खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड स्तरीय दल द्वारा आज झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई की गई। दो झोलाछाप क्लिनिकों विक्रमगढ़ तथा भामीपुरा रोड पर संचालित झोलाछाप तथा नौसिखिए डाॅक्टर पर कार्रवाई की गई ।
रतलाम जिला मुख्य चिकीत्सा अधिकारी को कई आलोट क्षेत्र में अवैध रूप से झोलाछाप तथा नौसिखिए डाॅक्टर्स कि सूचना मिलने पर यह कार्रवाई होना बताई जा रही है। आलोट नगर में झोलाछाप तथा अनाधिकृत डाॅक्टरो की बाढ़ आ गई है। जिससे जहां मन चाहा अपनी फर्जी दुकानदारी लगाकर बेखौफ बैठकर अपना धन्धा जमाने रखा है। इनके व्दारा क्लिनिक तथा अस्पताल भी संचालित कर रखे है। इनका जिन्दगी जेहन और जमीर सबका बस एक ही इमान और मकसद बचा है कि मरीज और उसके परिवार को जितना अधिक लूट सको लूट लो। स्वास्थ्य विभाग के जानकारो के मुताबिक आलोट क्षेत्र में 30 से 40 झोलाछाप तथा नौसिखिए और अनाधिकृत व्दारा गांव खेड़ो तथा नगर में संचालित हो रहे है। जो हर दिन हजारो मरीजो का गलत उपचार कर रहे है। इन झोलाछाप अनाधिकृत नौसिखियों के अस्पताल में कही जाने काल के मुंह में समा गई है।यह वह मौते है जो पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा भी आए दिन इनके ईलाज से मरीजो की हालत बिगड़ती रहती है। मरीज की स्थित गंभीर होने पर उसे शासकीय सिविल अस्पताल तथा रतलाम रेफर कर देते है।
नगर में संचालित अस्पताल में कोई क्वालीफाईड डाॅक्टर नही होम्योपैथिक डाॅक्टर क्लिनिक चला रहे है। जानकार बताते है कि गली खोपचे में अनाधिकृत झोलाछाप तथा नौसिखिए डाॅक्टर अपनी दुकानदारी लगाकर बेखौफ बैठे है। बिना रजिस्ट्रेशन लाइसेंस के क्लिनिक तथा अस्पताल खोलकर रतलाम जिला स्वास्थ्य विभाग आलोट नगर में संचालित झोलाछाप क्लिनिक तथा अस्पतालो के रजिस्ट्रेशन लाइसेंस की जांच कर कार्रवाई करे तो कई बिना रजिस्ट्रेशन लाइसेंस के अनाधिकृत झोलाछाप तथा नौसिखिए व्दारा संचालित क्लिनिक तथा अस्पताल मिल सकते है।