कयामपुर खेल मैदान में समाजसेवकों जनप्रतिनिधि गणों ने किया पौधारोपण

///////////////////////////////////
कयामपुर खेल मैदान में समाजसेवकों जनप्रतिनिधि गणों ने किया पौधारोपण
कैलाशपुर। ग्राम कयामपुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत 30 जुलाई बुधवार को ग्राम पंचायत कयामपुर की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।गांव के समाजसेवकों द्वारा सर्व हिताय सर्व सुखाय कि भावना को लेकर खेल स्टेडियम मैदान में विभिन्न प्रजाति पीपल, नीम ,आम, जामफल, गूलर, सीताफल आदि पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच जगदीश माली सरकार ,पंचगण विनोद मंडलोई, महेश सोनी, कारू लाल सेन मुकेश गौड़, समाजसेवी दिलीप जैन, गांव के गणमान्य नागरिक बालमुकुंद गवरिया, प्रसून मंडलोई , दिलीप भटनागर, दीपक मंडलोई, रामचंद्र टाटा, डॉक्टर नरेंद्र लक्षकार, विनय शर्मा ,हेमंत भावसार, दयाराम कुशवाहा, कारू लाल कुशवाहा, शिवनारायण माली, आदि गणमान्य जन नागरिक तथा पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहें।
सरपंच श्री जगदीश माली ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें 200 विभिन्न प्रजाति के पेड़ों के पौधे रोपे जाएंगे। पौधारोपण के आज प्रथम दिन खेल मैदान में कल 31 जुलाई गुरुवार को श्री महावीर कृष्ण कमल गुरु गौशाला और तीसरे दिवस 01 अगस्त को श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में पौधरोपण किया जाएगा।उक्त जानकारी वरिष्ठ पत्रकार दशरथ लाल परमार ने दी l