मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 30 जुलाई 2025 बुधवार

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम  30 जुलाई 2025 बुधवार

 

01 अगस्त 2025 को आयोजित म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 रतलाम जिले के 456 छात्र-छात्रायें होंगे शामिल

रतलाम 29 जुलाई 2025/ म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता प्रदेश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्ध शाली इतिहास, परम्पराओं ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगो, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के उत्कृष्ठ उ.मा.विद्यालय सागोद रोड रतलाम पर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 1 अगस्त 2025 को किया जायेगा।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं अध्यक्ष डीएटीसीसी जिला रतलाम के मार्गदर्शन में जिले के 152 विद्यालयो ने अपना पंजीयन करवाया है। इस आयोजन में शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं के 456 छात्र-छात्राओ द्वारा प्रतियोगिता में सहभागिता की जाएगी।प्रतियोगिता के प्रथम चरण हेतु निर्धारित समय प्रातः 09.00 से 10.00 बजे तक पंजीयन कार्य, होगा तथा प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें 06 सर्व श्रेष्ठ टीमो का चयन द्वितीय चरण के लिए किया जायेगा। दोपहर 12 से 2.30 बजे तक भोजन तथा मूल्यांकन किया जायेगा व द्वितीय चरण में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक क्विज प्रतियोगता मल्टीमिडीया का आयोजन किया जाएगा जिसमें शामिल 06 टीमो (18 विद्यार्थियो) में से 03 टीमो का चयन होगा जो जिले कि टॉप 03 विजयी टीम कहलायेगी। जिले की प्रथम तीन विजेता टीमो को म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलो में 02 रात्रि 03 दिन तथा शेष 03 उपविजेता टीमो को 01 रात्रि 02 दिन ठहरने हेतु कुपन प्रदाय किये जाएगें, शेष सभी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र एवं उपहार दिए जायेगें।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित क्विज के प्रश्नपत्र में पर्यटन से संबधित परिक्षेत्र, कला संवर्धन, आध्यात्म प्राकृतिक, सांस्कृतिक परिवेश, प्रदेश में फिल्मांकित फिल्म से संबधित प्रश्न होगें। द्वितीय चरण में क्विज प्रतियोगिता मल्टीमिडीया आधारित होगी जिसमें भी वीडियो के माध्यम से म.प्र. पर्यटन से संबधित प्रश्न पुछे जाएगें। एक विद्यालय से तीन प्रतियोगियों की एक टीम ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगी और उस टीम के तीनो प्रतियोगी प्रश्नपत्र को एक साथ मिलकर हल कर सकेगें।कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं अध्यक्ष डीएटीसीसी जिला रतलाम के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियों/कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता सागर, सचिव डीएटीसीसी श्री अरूण कुमार पाठक, प्राचार्य उत्कृष्ठ विद्यालय श्री सुभाष कुमावत एवं क्विज मास्टर श्री ललीत मेहता को आयोजन को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।

===========

जनसुनवाई में 68 आवेदन पर हुई सुनवाई

रतलाम 29 जुलाई 2025/कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 68 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक मुकेश पिता मोहनलाल निवासी ग्राम उकेडिया तह. जावरा ने बताया कि वह पैर से विकलांग है काम नही कर पाने के कारण परिवार का पालन पोषण करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। फ्रुट या सब्जी ठैला के लिए आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया। आवेदक को रेडक्रॉस द्वारा 10,000 रूपए की आर्थिया सहायता की स्वीकृति दी गई। आवेदक मांगीलाल पिता कन्हैयालाल निवासी रत्नेशवर रोड़, रतलाम ने आवेदन दिया कि प्रार्थी की उम्र 75 वर्ष है और पत्नी भी दोनो पैरो से विकलांग है जिस कारण परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। पत्नी आए दिन बीमारी से ग्रसित रहती है। आवदेक को ईलाज हेतु शासन द्वारा 10,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। आवेदक श्रुति रांका निवासी रतलाम ने आवेदन दिया कि वह हिमीफीलिया की गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। ईलाज हेतु फेक्टर 10 की आवश्यकता है। कलेक्टर द्वारा कार्यवाही हेतु रेडक्रॉस को निर्देशित किया एवं रेडक्रॉस सोसाईटी से ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

जनसुनवाई में आवदेक शांतिबाई पति राधेश्याम निवासी ग्राम पिपलिया सिसोदिया तहसील आलोट ने बताया कि उसकी कृषि भूमि का रिकार्ड वर्ष 1995 के बाद से नही मिल रहा है, वर्तमान में नकलों में किसी अन्य व्यक्ति का नाम दिखाई दे रहा है। उक्त त्रुटि को सुधारने हेतु तहसील कार्यालय आलोट से रिकार्ड प्राप्त नही हो पा रहा है। कार्यावाही हेतु एसडीओ आलोट को निर्देशित किया। ग्रामवासी ग्राम डाबड़ी जनपद पंचायत बाजना द्वारा आवदेन दिया कि प्रा. वि. डाबड़ी का प्राथमिक शिक्षक नाथूलाल डामर शराब पीकर शाला का संचालन करता है, बच्चो के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करता है। कभी-कभी स्कूल खोलता है। उक्त शिक्षक बीएलओ है, कार्य में लापरवाही करता है। कार्यावाही हेतु सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया।

जनसुनवाई में आवेदक सपना देवड़ा निवासी रतलाम ने आवेदन दिया कि राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशन मिलती थी लेकिन कुछ माह से पेंशन नही आ रही है। कार्यवाही हेतु सीईओ जनपद रतलाम को निर्देशित किया।

=========

जिला जेल उप जेल सैलाना तथा जावरा में कैदियों का स्वास्थ्य शिविर संपन्न

रतलाम 29 जुलाई 2025/ 28 जुलाई विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला जेल, उप जेल सैलाना तथा जावरा मैं जिला जेल अधीक्षक बृजेश मकवाना से समन्वय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे के नेतृत्व में जन जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ गौरव बोरीवाल ने सभी कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उन्हें हेपेटाइटिस बी, सी एवं उपचार से संबंधित जानकारी दी। जिला चिकित्सालय में उपस्थित टीम ने हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी एचआईवी एड्स विषय ऊपर काउंसलिंग का सभी कैदियों का रक्त नमूना लेकर एचआईवी हेपेटाइटिस बी व सी तथा सिफलिस की जांच करते हुए शिविर का सफल संचालन हुआ। शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय लैब टेक्नीशियन द्वारका प्रसाद केलवा, आईसीटीसी काउंसलर श्री मनीष शर्मा आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन रेखा पटेल, हेमन्त मकवाना पियर सपोर्टर राष्ट्रीय वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल कार्यक्रम से एवं लक्ष्यगत एन जी ओ से मोइन खान उपस्थित रहे।

==========

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 13 अगस्त तक बढ़ी

रतलाम 29 जुलाई 2025/ शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) भारत सरकार के अधीनस्थ आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय -2 आलोट जिला रतलाम में सत्र 2026-27 कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को जिले के आलोट, जावरा व बाजना विकासखंड में होगी। परीक्षा में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। विद्यार्थी 13 अगस्त 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

इस परीक्षा हेतु वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जो रतलाम जिले के आलोट, जावरा व बाजना विकासखंड के किसी शासकीय, अर्द्धशासकीय या शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में सत्र 2025-26 में अध्ययनरत हो तथा पालक इसी जिले के आलोट , जावरा व बाजना विकासखंड के निवासी हो। बच्चे का जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

===========

खाद्यसुरक्षा अधिकारीयों द्वारा फल फ्रूट्स के थोक विक्रेताओं का निरीक्षण

रतलाम 29 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारीयो द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। आज 29 जुलाई को खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता, प्रीति मंडूरिया द्वारा रतलाम स्थित फल फ्रूट्स के थोक विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया।  फर्म कृष्णा फ्रूट कंपनी, फर्म अफजल हुसैन एंड कंपनी, फर्म आफताब फ्रूट कंपनी हरमाला रोड रतलाम, फर्म गरीब नवाज़ कंपनी हरमाला रोड, फर्म मोहम्मद रफीक इशाक जी एंड संस, हरमाला रोड, फर्म बादल फ्रूट कंपनी सूद गुदडी मार्ग सायर चबूतरा रतलाम पर निरीक्षण कर फलों को पकाने में प्रयोग किए जाने वाले आर्टिफिशियल एथिलीन रिपनर की जांच की गई।

उक्त सभी फर्म फलों को पकाने हेतु भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अनुमत्त मान्यता प्राप्त रिपनर का उपयोग किया जाना पाया गया। उक्त किसी भी फर्म पर कैल्शियम कार्बेट या मसाला से फलों को पकाना नहीं पाया गया, किंतु उक्त सभी फर्म बिना खाद्य अनुज्ञप्ति पंजीयन के संचालित होना पाया गया। सभी फर्मों को खाद्य अनुज्ञप्ति पंजीयन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

===========

सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे ने ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग की

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सी एच ओ का एक दिन का वेतन काटा जाएगा

रतलाम 29 जुलाई 2025/रतलाम जिले में स्टाफ डायरिया शहर दस्तक अभियान तथा सौ दिवसीय सिकल सेल एनीमिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे, सीबीएमओ डॉक्टर पवन पाटीदार पिपलोदा , जिला सी पी एच सी सलाहकार श्री लोकेश वैष्णव आदि ने रतलाम जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम वड़ायला माताजी जाकर क्षेत्र में चल रहे दस्तक अभियान के दौरान कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की। उन्होंने जीरो से 5 वर्ष के सभी बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं देने के संबंध में निर्देशित किया वड़ायला माताजी क्षेत्र में  के दौरान सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित मिले तथा सी एम एच ओ ने कार्यक्रम के दौरान आयोजित की जा रही गतिविधियों के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर सूरजापुर  का निरीक्षण किया । सुरजापुर में को सी एच ओ श्री अशोक कुमार बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए ,  इसके लिए बीएमओ को उनका एक दिन का मानदेय काटने हेतु निर्देशित किया गया। सीएमएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा में जाकर वहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने प्रसव पश्चात कक्ष में जाकर प्रसुताओं को स्तनपान संबंधी आवश्यक परामर्श प्रदान किया , तथा केंद्र पर सभी आमजन को आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

ग्राम गाड़िकाताराखुर्द, ब्लॉक बाजना में दस्तक अभियान के तहत जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, बी एम ओ डॉ. हिमांशु राव, एवं बी पी एम मोईनुद्दीन अंसारी द्वारा सक्रिय रूप से मॉनिटरिंग की गई। टीम के सदस्यों ने उपस्थित लोगों को बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में जानलेवा बीमारियों जैसे डायरिया, निमोनिया, खसरा, और कुपोषण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा समय पर पहचान और उपचार सुनिश्चित करना है।  टीम द्वारा फील्ड पर बच्चों को ओआरएस और जिंक की पैकेट्स वितरित की गईं तथा माताओं को साफ-सफाई, पोषण और टीकाकरण की जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओं और अभिभावकों ने भी पूरे उत्साह से सहभागिता निभाई ।

अभियान के दौरान  शासकीय प्राथमिक विद्यालय धोलावाड़ के स्कूली बच्चों को  श्रीमती बीना राठौर ए एन एम ने हाथ धुलाई, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं ओआरएस का घोल बनाने की विधियों का प्रदर्शन स्कूल में किया। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस जिंक कॉर्नर स्थापित कर आम जन को ओआरएस का घोल बनाने की विधि बताई जा रही है। शहरी क्षेत्र दीनदयाल नगर रतलाम में पुष्पा दडिंग एल एच वी , शोभा बोरडीया ए एन एम, मीना पाल आशा कार्यकर्ता, श्रीमती अनीता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि द्वारा ओ आर एस का घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन किया गया।

========

अमानक बीज को लेकर सरकार गंभीर विधायक डॉ पांडेय ने विभिन्न मामले उठाये

रतलाम 29 जुलाई 2025/अमानक स्तर के बीज व उवर्रक के मामले में सरकार गंभीर है। अनियमितता करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। विगत 5 वर्षों में ऐसे अनियमित संस्थाओ के 36 संस्थाओ के लाइसेंस निरस्त किये गए है। उक्त जानकारी प्रदेश के कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रश्न के जवाब में दी। डॉ पांडेय ने क्षेत्र के  विभिन्न मामले उठाये है।

विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न के जवाब में कृषि मंत्री श्री कंषाना ने बताया कि रतलाम जिले कृषि बीज के 555 एवं उवर्रक के 742 संस्थाओ व फर्मो ने लायसेंस लिए है।  विगत 5 वर्षो में निरंतर किसानों की शिकायत पर अमानक स्तर के बीज की 262 शिकायते दर्ज की गई ,जिसमे कड़ी कार्यवाही करते हुए 17 संस्थाओ के लाइसेंस निरस्त किये गए है, जबकि अमानक स्तर के उवर्रक के 186 मामले दर्ज किए जाकर 19 लायसेंस निरस्त किये गए है। विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर सहकारिता मंत्री विश्वास सारँग ने बताया कि रतलाम जिले में कुल 779 सहकारी समितियां है। जिनमे से 423 कृषि सहकारी,236 दुग्ध सहकारी एव 120 अन्य सहकारी समितियां कार्यरत है। सहकारी समितियों में आर्थिक अनियमितताओं के दो गंभीर मामलों में प्रकरण दर्ज कराया गया है, वही 14 संस्थाओ में आंतरिक विशेष अंकेक्षण कराया जा रहा है। सहकारी समितियों को सशक्त बनाने के लिए भी प्रयास किये जा रहे है। जावरा विधायक डॉ पांडेय ने रतलाम जिले में श्रम विभाग के निरीक्षण संबंधी प्रश्न के जवाब में श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि विभाग के अंतर्गत 137 छोटे उद्योगों को पंजीकृत किया गया है।

विगत 5 वर्षों में कारखानों व उद्योगों में 6 स्थानों पर दुर्घटनाए घटित हुई।इनमे 3 श्रमिको की मृत्यु हुई तथा 5 श्रमिक घायल हुए है। इसके अलावा भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में 226 शिकायत के प्राप्त हुई जिनका निराकरण किया गया।

विधायक डॉ पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक स्थिति को लेकर किए प्रश्न पर सूक्ष्म, लघु उद्योग मंत्री श्री चेतन काश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा तहसील अंतर्गत 33.617 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र जावरा विकासाधिन है। जिसमें से 4974 वर्ग मीटर भूमि नवीन 9 औद्योगिक इकाइयों को आवंटित की गई है, जिसमे दो इकाइयों द्वारा भूखंड परिवर्तन के लिए आवेदन भी किया गया है। वर्तमान में जावरा में तीन स्थानों पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। इनमें लगभग 40 उद्योग  स्थापित  है, इनमें तीन उद्योग इकाइयां बंद है। तीन औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न मूलभूत कार्यों के लिए 4 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिस के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में सीसी रोड, पाईप लाइन व नाली का निर्माण किया गया। विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर महिला व बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में 203 आंगनवाडी केन्द्र भवनविहीन है ,जिनमे से 2 भवन जर्जर व क्षतिग्रस्त है।जावरा विधानसभा क्षेत्र में विगत वर्षों में 11 स्थानों पर आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन स्वीकृत किये गए ,जिनके कार्य प्रारंभ किये जा रहे है।भवनविहीन केंद्रों के लिए शासन निरन्तर गंभीरता से प्रयास कर रहा है।

=======

आंकाक्षा योजना अन्तर्गत नीट एवं जेईई की कोचिंग मे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2 अगस्त को

रतलाम 29 जुलाई 2025/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि आंकाक्षा योजना अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में नीट एवं जेईई  की कोचिंग मे प्रवेश के लिये चयन परीक्षा 2 अगस्त 2025 शनिवार को परीक्षा केन्द्र-कन्या शिक्षा परिसर रतलाम बिबडोद बाईपास में दोपहर 12ः30 से 02ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी है। विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होते समय अपने आनलाईन आवेदन की प्रतिलिपि, 10वी की अंक सूची की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ मे अनिवार्य लेकर उपस्थित हो। विद्यार्थी परीक्षा के निर्धारीत समय से एक घन्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे।

=======

डॉ पांडेय ने विधानसभा का संचालन किया

रतलाम 29 जुलाई 2025/ प्रदेश के वरिष्ठ जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने एक बार फिर विधानसभा के सभापति के रूप में सदन का संचालन किया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों से लगातार डॉ पांडेय विधानसभा के सभापति के रूप सदन का संचालन किया है। बजट सत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के बजट को पारित होने के समय विधानसभा में डॉ पांडेय ने सभापति के रूप अहम जिम्मेदारी निभाई। विधानसभा के सभापति के रूप जिम्मेदारी संभालने से जावरा विधानसभा क्षेत्र गौरान्वित हुआ है।

===========

“नशे से दूरी है जरूरी“ अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रतलाम 29 जुलाई 2025/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रतलाम द्वारा रतलाम जिले में 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी“ अभियान के अंतर्गत आलोट विकास खंड में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशामुक्ति के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रुचि शर्मा के निर्देशानुसार नशामुक्ति अभियान व शपथ कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कराडिया के खेल मैदान पर आयोजित किया गया।

ब्लॉक युवा समन्वयक आलोट दुर्गाशंकर मोयल ने बताया कि यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है। इसके तहत खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि यह परिवार और समाज की संरचना को भी प्रभावित करता है। विशेष रूप से युवाओं से अपील की गई कि वे गांजा, अफीम, नशीले इंजेक्शन जैसे खतरनाक नशों से दूर रहें, क्योंकि ये उनका भविष्य अंधकारमय बना सकते हैं। जागरूकता फैलाने हेतु बैनर, सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी जा रही है।

इस अवसर पर प्राचार्य श्री रामचंद्र पालीवाल, खेल शिक्षक बदीलाल बसेर, गोकुलसिंह चौहान, आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव अतुल वर्मा एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम समस्त विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है, ताकि छात्र नशे के प्रति जागरूक हो सकें और उनके दुष्परिणामों से स्वयं को बचा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}