समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 जुलाई 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////////////////////
लक्ष्य बनाकर मेहनत करें, जिले के साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग


लोकार्पण अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री राहुल चौहान, स्कूल प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। इसके साथ ही बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि लक्ष्य बनाकर मेहनत करें, अच्छे से पढ़ें। पढ़ाई करके जिले के साथ अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। लक्ष्य बनाकर मेहनत करना और अच्छे से पढ़ाई करना सफलता की कुंजी है। अपने लक्ष्यों को स्पष्ट और विशिष्ट रूप से परिभाषित करें। इससे आपको पता चलेगा कि आपको क्या हासिल करना है और आप उसके लिए कैसे काम कर सकते हैं। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाएं। इसमें छोटे और प्रबंधनीय कदम शामिल होने चाहिए जो आपको अपने अंतिम लक्ष्य की ओर ले जाएंगे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने नवीन भवन के शुभारंभ पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि बच्चों को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रुकना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई शिक्षा नीति को सुलभ एवं आसान बनाया है। आज का युवा नौकरी पाने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला युवा बन रहा है। सरकार विद्यार्थियों के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।
==========
कलेक्टर ने शामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरिक्षण किया


मंदसौर 29 जुलाई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने शामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरिक्षण किया। पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने बेड की व्यवस्था, भर्ती किए गए बच्चों की स्थिति की जानकारी ली एवं अतिरिक्त बेड लगाने के निर्देश दिए। बीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों की सूची बनाएं तथा उनको तुरंत पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाये। बच्चों के पूरी तरह से स्वस्थ होने के पश्चात ही बच्चों को छुट्टी प्रदान करें। जो भी बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र में आते हैं, अगर वह अस्वस्थ हैं तो उन्हें तुरंत भर्ती करें। केंद्र में वॉशरूम एवं अन्य साफ सफाई व्यवस्था बहुत बेहतर तरीके की हो, किसी प्रकार की गंदगी न हो। इस दौरान कलेक्टर ने केंद्र में भर्ती बच्चों से चर्चा की, उनके परिजनों से संवाद किया। केंद्र में बच्चों सहित परिजनों को मिल रही खाने, पीने की व्यवस्था, पोषण आहार, उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने परिजनों से कहा कि पुनर्वास केंद्र में किसी प्रकार के समस्या होने पर तुरंत डॉ को बताएं। सभी गर्भवती महिलाओं की आशा के माध्यम से क्रम से सूची बनाए। सूची के आधार पर आशा वाइज योजना बनाए। इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों को रेफर किए जाने वाले लेखा पंजी को चेक किया। इस दौरान गरोठ एसडीएम श्री राहुल चौहान मौजूद थे।
=============
बस स्टैंड के अंदर का हाल आज भी किचड व कदंगी से लबा लब भरा

==========
ट्रैक्टर से टक्कर मारने वाले आरोपी को एक साल की सजा और जुर्माना
न्यायालय नारायणगढ़ के विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय ने अपने महत्वपूर्ण निर्णय मै आरोपी पूनमचंद जाटव निवासी मिंडलाखेड़ा को तेजी और लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चला कर भेरूलाल और सोमप्रभा को दिनांक 4-9-2018 को पने महिंद्रा ट्रेक्टर से टक्कर मारने के आरोप मै दोषी पाया और बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्री अजय राणावत एडवोकेट के तर्कों से सहमत नहीं होकर आरोपी पूनमचंद जाटव को दोषी पाते हुए एक वर्ष के कारावास और 600/ रूपये के जुर्माने से दण्डित किया है l
इस प्रकरण मै शासन की और से सफल पैरवी ADPO श्री बिहारीसिंह बघेल द्वारा की गई है।
================
सूर्य नगर अफजलपुर हाई सेकेंडरी स्कूल भवन की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो रही है। उक्त बिल्डिंग ग्राम वासियों द्वारा चंदा करके 1978 में बनवाई गई थी। उक्त बिल्डिंग स्कूल भवन बनाने के लिए जमीन मेरे पिता स्वर्गीय केसरीमल जी गुप्ता जैन ने हम दोनों भाई, डॉक्टर जवाहरलाल और डॉक्टर लाल बहादुर जैन गुड्डू भैया की सहमति से स्कूल भवन बनाने के लिए साढ़े तीन बीघा जमीन दान की थी। नया स्कूल भवन बनाना नितांत आवश्यक है। परिसर में बनी हुई ग्राम पेयजल पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त है। टंकी निर्माण 15 वर्ष पूर्व किया गया था, आज तक टंकी से पानी गांव को एक भी बार सप्लाई नहीं हुआ। टंकी से लगाकर गांव और पश्चिम नई आबादी अफजलपुर तक पाइपलाइन भी बिछाई गई थी, जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। उस पाइपलाइन से आज तक पानी सप्लाई नहीं हुआ। समय रहते बिल्डिंग और पानी की टंकी नई बनाना आवश्यक है, किसी आपदात्मक घटना से पहले।
========
अपर कलेक्टर एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 81 मामलों में सुनवाई की

==============
वर्षाकाल के दौरान जलमग्नीय पुल पुलिया पर ड्रॉपगेट एवं बैरिकेटिंग लगवाए
सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल व्यक्ति के गोल्डन ऑवर मे त्वरित उपचार हेतु राहवीर योजना का करें प्रचार
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 29 जुलाई 25 / जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, संबंधित विभाग प्रमुख मौजूद थे।
बैठक के दौरान परिवहन, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि राहवीर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25,000/- रू. एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है।शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में त्वरित उपचार कराने के उद्देश्य से गुड सेमेरिटन योजना लागू की गई है ताकि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से पीड़ित को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जा सकें। इस योजनांतर्गत सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को राहवीर की परिभाषा मे शामिल किया गया है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25,000/-रू. एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना से सड़क दुर्घटना मे गम्भीर घायल व्यक्ति का त्वरित उपचार संभव हो सके।
परिवहन एवं ट्रैफिक पुलिस छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करवाए, उन्हें जागरूक करें। इसके लिए स्कूल एवं महाविद्यालय स्थल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। यह कार्यक्रम तहसील स्तर पर भी आयोजित किया जाए। शहरी क्षेत्र में निराश्रित पशुओं से कोई दुर्घटना न हो इस पर कार्य करें। दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें। वर्षाकाल के दौरान जलमग्नीय पुल-पुलियाओं पर ड्रॉपगेट एवं बैरिकेटिंग लगाए एवं जंगल झाड़ियों की साफ-सफाई करें। शहरी एवं ग्रामीणों मार्गो के आसपास विद्युत पोल से करंट न फैले इसके तार और अन्य व्यवस्था अच्छे से देखे। समस्त चार पहिया एवं भारी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए। सड़कों पर रम्बल स्ट्रीप तथा साईन बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करें। फोटो संलग्न
==================
स्वास्थ्य विभाग ने इंडस्ट्रियल एरिया स्लेट पेंसिल कांपलेक्स में किया टीबी जागरूकता प्रशिक्षण शिविर
मंदसौर 29 जुलाई 25/ टीबी के नोडल अधिकारी डॉ. आरके द्विवेदी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी एस चौहान के सानिध्य में मंदसौर इंडस्ट्रियल एरिया स्लेट पेंसिल कांपलेक्स में टीबी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। समाज सेवक श्री नाहरू खान एवं हाजी श्री आबिद पूर्व पार्षद की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया गया। नाहरू खान द्वारा टीबी टीम का फूल माला से स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सेंट्रल टी.बी. डिवीजन के निर्देशानुसार वाधवानी AI द्वारा VMTB AI application के द्वारा मध्यप्रदेश के 05 जिलों का चयन एक्टिव केस फाईडिंग सर्वे के लिए किया गया है, जिसमे मंदसौर जिले का चयन भी किया गया था। जिसके अंतर्गत अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन मे जिले के 227 संभावित उच्च जोखिम (High Vulnerable Population) वाले ग्रामों मे माह जुन 2025 से घर-घर जाकर एक्टिव केस फाईडिंग सर्वे का कार्य किया जा रहा है । 27 जुलाई 2025 तक संभावित ग्रामों की 553375 जनसंख्या का सर्वे पूर्ण हो गया है, जिसमे संभावित पाए गए क्षय रोगियों मे से लगभग 3800 मरीजो के बलगम एवं एक्स-रे की जांच की गई है, जिनमे से 137 नवीन टीबी रोगियों को खोजा गया है। वर्तमान मे भी जिला स्तर से चयनित स्थानों पर एक्स-रे हैण्ड हैल्ड मशीन ले जाकर गांव गांव में एक्सरे किये जा रहा है। जोखिम क्षेत्र की जनसंख्या की टीबी स्क्रीनिंग कर एक्स-रे हैण्ड हेल्ड मशीन द्वारा एक्स-रे किया गया। स्वास्थ्य विभाग के श्री जगदीश खींची ने सभी वार्डवासियों को समझाया अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है, समय-समय पर अपनी जांच जरुर करवाए है। कैम्प मे समाजसेवक श्री नाहरू खान, पूर्व पार्षद हाजी श्री आबीद, वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबीएचव्ही श्री अजय पांडे, सुपरवाइजर श्रीमती कांता भंडारी, एक्सरे टेक्निशियन श्री अजय पटेल एवं उषा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
=========
नगर परिषद मल्हारगढ़ पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद और निराधार : सीएमओ मल्हारगढ़
मंदसौर 29 जुलाई 25/ मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि पत्रकार श्री गोपाल मालेचा द्वारा नगर परिषद मल्हारगढ़ में भ्रष्टाचार को लेकर गांधी चौराहे से लोटन लगाई गई हैं। इस संबंध में जनसामान्य की जानकारी के लिये अवगत कराया जाता हैं कि नगर परिषद मल्हारगढ़ में जो निर्माण कार्य प्रचलित हैं, वह नियमानुसार परिषद स्वीकृति व गुणवत्तापूर्वक किये जा रहे हैं। पूर्व में भी इनकी शिकायत पर अपर कलेक्टर मंदसौर द्वारा जाँच दल गठित किया गया है, जिसमें जॉच प्रचलित हैं। शिकायतकर्ता द्वारा नगर परिषद की छवि खराब करने के लिये निराधार, बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं।
==================
जिले में अब तक 476.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 29 जुलाई 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 476.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 8.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
पिछले 24 घन्टों में – गरोठ में 19.8 मि.मी., भावगढ़ में 0 मि.मी
मंदसौर में 3.0 मि.मी., सीतामऊ में 2.6 मि.मी., सुवासरा में 10.0 मि.मी., गरोठ में 19.8 मि.मी., भानपुरा में 16.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 5.0 मि.मी., धुधंड़का में 10.0 मि.मी., शामगढ़ में 18.2 मि.मी., संजीत में 8.0 मि.मी., कयामपुर में 5.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अब तक- वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 530.0 मि.मी., सीतामऊ में 401.8 मि.मी. सुवासरा में 331.8 मि.मी., गरोठ में 462.2 मि.मी., भानपुरा में 1170.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 272.0 मि.मी., धुधंड़का में 365.0 मि.मी., शामगढ़ में 423.4 मि.मी., संजीत में 370.0 मि.मी., कयामपुर में 379.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 534.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1292.04 फीट है।
==============
प्रदेश के प्रमुख बांधों में लगभग 70 प्रतिशत हुआ जल भराव
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने प्रदेश में वर्षा और जलाशयों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की
प्रदेश में औसत से 54 प्रतिशत अधिक बारिश
मंदसौर 29 जुलाई 25/ जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि प्रदेश में बारिश की स्थिति अच्छी है. इस मानसून में मध्यप्रदेश में आज दिनांक तक 645.20 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है, जो प्रदेश की औसत वर्षा से 54% अधिक है। राज्य के पूर्वी हिस्से में औसत से 66% अधिक एवं पश्चिमी हिस्से में औसत से 44% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज की स्थिति में मध्यप्रदेश में वास्तविक वर्षा 447.40 मिलीमीटर दर्ज हुई थी, जो कि प्रदेश की औसत वर्षा से 7% अधिक थी। प्रदेश के प्रमुख बांधों में जल भराव की स्थिति भी अच्छी है। विगत वर्ष आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश के प्रमुख बांधों में लगभग 43.67% औसत जल भराव था, जबकि इस वर्षाकाल में अच्छी बारिश के चलते प्रदेश के प्रमुख बांधों में 69.45% जलभराव हो चुका है। प्रदेश के 22 बांधों के जल द्वार खोले जा चुके हैं।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने सोमवार को मुख्य अभियंता बोधी कार्यालय स्थित राज्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्रदेश में वर्षा और जलाशयों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
पूर्ण सजगता और सक्रियता से कार्य करें
बैठक में मंत्री श्री सिलावट में निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बांधों एवं जलाशयों की निरंतर निगरानी की जाए और सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन एवं सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें। सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभावी रूप से कार्य करें और अतिवृष्टि एवं बाढ़ की जानकारी राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष को भेजते रहें। बांधों से जल छोड़ने की जानकारी सभी संबंधियों को दी जाए और विशेष रूप से ढिंढोरी पिटवाकर व अन्य साधनों से आमजन को समय से पूर्व उपलब्ध कराई जाए। मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि मानसून के इस चुनौती पूर्ण समय में पूर्ण सजगता और सक्रियता के साथ कार्य करें, जिससे प्रदेश में कोई भी अप्रत्याशित घटना ना हो और ना ही किसी प्रकार से जान-माल का नुकसान हो।
मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि प्रदेश के सभी प्रमुख बेसिन में बांधों के जल ग्रहण क्षेत्र में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी वर्षा के पूर्वानुमान, पानी की आवक और बांधों के गवर्निंग लेवल के दृष्टिगत गेटों का संचालन किया जा रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है। रिजर्वायर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम में चिन्हित प्रदेश के 286 प्रमुख बांधों में से 86 बांधों में 90% से अधिक, 31 बांधों में 75% से 90% तक तथा 40 बांधों में 50% से 75% तक जल भराव हो चुका है. इसी प्रकार 59 बांधों में 25 प्रतिशत से 50% तक, 35 बांधों में 10% से 25% तक तथा 35 बांधों में 10% से कम जल भरा हुआ है।
नदी बेसिन में जलभराव की स्थिति
नर्मदा बेसिन अंतर्गत प्रमुख बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में औसत से अधिक वर्षा दर्ज होने से लगभग सभी बाँधों में जल भराव की स्थिति सामान्य से अधिक है। जबलपुर जिले में बरगी बांध 78.36 प्रतिशत, रायसेन जिले में बारना 72 प्रतिशत, नर्मदापुरम में तवा बांध 79.47 प्रतिशत, सीहोर में कोलार बांध 56 प्रतिशत, खंडवा में इंदिरा सागर बांध 76 प्रतिशत एवं ओंकारेश्वर बांध 43.47 प्रतिशत भर चुका है।
प्रदेश के गंगा बेसिन अंतर्गत निर्मित बड़ी परियोजनाओं में शहडोल स्थित बाणसागर में 81.18 प्रतिशत एवं सीधी स्थित महान बांध में 81.24 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। बाणसागर बॉध के जलग्रहण क्षेत्र में गत दिनों भारी वर्षा दर्ज की गई।
वैनगंगा बेसिन अंतर्गत प्रदेश के प्रमुख बांधो में पेंच छिंदवाड़ा में 53.03 प्रतिशत, संजय सरोवर सिवनी में 80.31 प्रतिशत एवं बालाघाट स्थित राजीव सागर में 30.36 प्रतिशत जल भराव है।
माही एवं ताप्ती बेसिन में प्रमुख बांध पारसडोह 54.41 प्रतिशत, माही मेन और माही सब्सिडरी बांध में क्रमश: 40.77 प्रतिशत एवं 17.55 प्रतिशत जल भराव हुआ है।
बेतवा बेसिन बेसिन अंतर्गत प्रमुख बांधो में भोपाल जिले में स्थित केरवा एवं कलियासोत बांध में क्रमश: 18.83 एवं 65.38 प्रतिशत जल भराव की स्थिति है। सम्राट अशोक सागर हलाली 31.66 प्रतिशत, संजय सागर बांध 34.09 प्रतिशत और राजघाट 72.25 प्रतिशत भर चुके हैं।
चंबल बेसिन में गांधी सागर बांध 48.87 प्रतिशत, मोहनपुरा 82.16 प्रतिशत और कुण्डलिया 35.77 प्रतिशत भर गए हैं।
प्रदेश के शेष बेसिन जैसे सिंध, केन, धसान में भी बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में माह जुलाई में अत्यधिक वर्षा दर्ज हुई है। प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के छतरपुर, टीकमगढ़, निवारी जिलों में गत दिनों भारी वर्षा दर्ज की गई। धसान बेसिन में बाणसुजारा बांध 51.22 प्रतिशत एवं पन्ना में पवई बांध 49.53 प्रतिशत जलभराव में है।
इसी प्रकार ग्वालियर-चंबल संभाग में दतिया, भिण्ड, शिवपुरी, श्योपुर, एवं अशोक नगर मे भी भारी वर्षा दर्ज की गई। सिंध बेसिन पर स्थित आवदा बांध 100.00 प्रतिशत, हरसी 113.96 प्रतिशत, अपर काकेटो 42.94 प्रतिशत, काकेटो 30.00 प्रतिशत, मड़ीखेड़ा 67.48 प्रतिशत, मोहिनी पिकअपवेयर 51.06 प्रतिशत जल भराव की स्थिति में हैं। बाँधों के जल ग्रहण क्षेत्र में वर्षा के पूर्वानुमान एवं जल आवक के अनुसार निकासी की जा रही है, जिससे बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है।
=========
प्रभु नेमीनाथजी के जन्म व दिक्षा कल्याणक पर्व पर आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में शक्रस्तव पूजन व भावयात्रा का अद्भूत आयोजन
मंदसौर। आर्यरक्षित जैन तीर्थ धाम में तीन दिवसीय भव्य सामूहिक अष्ठम तप के साथ श्री नेमीनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक पर्व के उपलक्ष्य में प्रभु नेम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 28, 29 व 30 को तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 3 एवं मंदसौर में विराजित भव्य साध्वीगणों की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह महोत्सव आयोजित हो रहा है। इसी तारतम्य में श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम ट्रस्ट एवं श्री नेमभक्त मण्डल परिवार मंदसौर के द्वारा सोमवार की रात्रि को श्री गिरनार भक्ति युवा समिति बड़ौदा (गुजरात) के द्वारा प्रभु नेमीनाथजी एवं अन्य तीर्थंकरों की भक्ति की गई। श्री शत्रुंजय महातीर्थ (गिरनारजी) तीर्थ को एलईडी के माध्यम से प्रेजेंटेशन करते हुए श्रावक श्राविकाओं को भावयात्रा कराई गई। बड़ोदा से आये मिहिर भाई शाह एवं जतिन भाई शाह ने प्रभु नेमीनाथजी एवं अन्य तीर्थंकरों की महिमा बताने वाले भक्ति गीतांे की एक से बड़कर एक प्रस्तुति दी। प्रभु नेमीनाथ की महिमा को बताते हुए उन्होंने ‘‘मेरे सिर पर रख दो दादा अपने दोनो हाथ…..’’ गीत पर खूब दाद बटोरी। मीहिर भाई व जतिन भाई के भक्ति गीतों के श्रवण करने के लिये बड़ी संख्या में धर्मालुजनों की भीड़ उमड़ी और उन्होनंे रात्रि 8 बजे से देर रात्रि तक भक्ति गीतों का आनंद लिया।
प.पू. जैन संत श्री राजरत्नजी म.सा. ने भावयात्रा के पूर्व अपने संक्षिप्त प्रवचन में कहा कि जैन तीर्थों का संरक्षण एवं पवित्रता बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी हैं जैन तीर्थ हमारी आस्था व विश्वास के केन्द्र है हम अपनी उनकी रक्षा के लिये सजग रहे।
अद्भूत भावयात्रा का हुआ आयोजन- कार्यक्रम में मिहिर भाई व जतिन भाई शाह ने श्री गिरनारजी महातीर्थ की अद्भूत भावयात्रा का आयोजन हुआ दोनों कलाकारों ने अपने ग्रुप के साथी कलाकारेां के साथ श्री गिरनारजी तीर्थ की महिमा बताने वाले भक्तिगीत श्रवण कराये। एलईडी के सामने हुई यह भावयात्रा अद्भूत रही। उन्होनंे गिरनार तीर्थ की तलहटी से लेकर टोक (शिखर) तक जो जैन तीर्थ है उनका महिमा बताते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में उनका गुणानुवाद किया। इस मौके पर सिमकित परिवार रतलाम का गिरी सेवा प्रकल्प मंदसौर में भी प्रारंभ करने की घोषणा की गई। इस मौके पर रतलाम के अंकुर कोठारी, विजयभाई आदि भी उपस्थित थे।
प्रभुजी की प्रतिमा का शकस्तव पूजन हुआ- मंगलवार को भगवान नेमीनाथजी के जन्मकल्याणक पर्व के उपलक्ष्य में विविध प्रकार की औषधियों से शकस्तव अभिषेक किया गया। श्रावक श्राविकाओं ने पूजा के बस्तों में पहुंचकर प्रातः 8 से 12 बजे तक लगभग 4 घण्टे तक विविध औषधियों से नेमीनाथजी एवं पार्श्वनथजी की प्रतिमाओं का अभिषेक किया। ंदलौदा के आनंद तातेड़ विधिकारक की उपस्थिति में धर्मालुजनों ने भक्तिभावों से शकस्तव में भागीदारी की।
31 को होंगे पारणे- 28, 29 व 30 करो तीन उपवास (तेले) की तपस्या धर्मालुजनों द्वारा की जा रही हैं प्रभु नेमीनाथजी के जन्म व दिशा कल्याणक के उपलक्ष्य में मंदसौर नगर के लगभग 200 श्रावक श्राविकाये तीन उपवास की तपस्या कर रहे है। 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे उपरांत तपस्वियों के सामूहिक पारणे होंगे। नेम भक्त मण्डल मंदसौर एवं श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम ने सभी धर्मालुजनों से पारणे में आर्यरक्षितसूरि जैन तीर्थ धाम पधारने की विनती की है।
नगर पालिका के द्वारा गाजर घास के उन्मूलन के लिए दवाई का छिड़काव किया गया जा रहा है
मंदसौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ के प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन पुलिस विभाग एवं भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में डाइट मंदसौर में छात्र अध्यापकों के साथ शपथ विधि समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाइड जिला संघ के जिला मुख्य आयुक्त अंशुल भाई बैरागी ने छात्र अध्यापकों से आवाहन किया कि मंदसौर, नीमच, रतलाम जिले अफीम उत्पादक जिले हैं और अफीम तस्करी का गढ़ माने जाते है इन जिलों के कई युवा नशे की लत के आदि हो गए और अमीर बनने के चक्कर में एनडीपीएस में सजा काट रहे हैं उनके परिवार बर्बाद हो गए हैं ऐसी स्थिति में छात्र अध्यापकों से आह्वान किया कि वह नशे की लत से दूरी बनाए रखना जरूरी हैं की थीम पर गांव-गांव घर-घर यह अलख जगाए कि नशे के कारण पीढ़ियां बर्बाद हो रही है। उन्हें इस नशे से दूर करने का प्रयास करें।
वही रक्षित निरीक्षक दिनेश बेन ने भी छात्र अध्यापकों से आव्हान किया कि वह नशे से दूरी ,है जरूरी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे, उनके द्वारा शपथ भी दिलाई गई।
जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव ने भी प्रदेश से जिला स्तर ब्लॉक स्तर और विद्यालय स्तर पर नशे से दूरी है की थीम को लागू करने में पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया । कार्यक्रम में डायट प्राचार्य दिलीप सिंह राठौर ने भी संबोधित किया । वहीं पूर्व प्राचार्य प्रमोद सेठिया ने भी अपने उदगार व्यक्त किये । आभार प्रदर्शन डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता आरडी जोशी ने किया कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव सलमा शाह ने किया।
यात्रा में नवांकुर सखियांे को 11 बीज रोपित थैलियों का वितरण किया
यात्रा में मुख्य अतिथि सरपंच ललिता अहिवार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लालाभाई अजमेरी, मेनपुरिया सरपंच प्रतिनिधी औकारलाल माली, अरनिया ग्राम पंचायत सरपंच ललिता बी अहिरवार, उपसंरपच प्रतिनिधि मुबारिक भाई द्वारा यात्रा की शुरुआत की गई। संस्था सचिव मंजु भावसार ने बताया की सखी यात्रा में कलश पुजन कर ग्रामीण महिला सखियों को पर्यावरण से जोड़ने की पहल हुई। पर्यावरण को हराभरा एंव प्रदूषण मुक्त बनाकर और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर और उसका अपने बेटे या भाई की तरह पालन पोषण करने को संदेश दिया गया। इस हरियाली यात्रा के माध्यम से दिया बीज और पौधा वितरण किया गया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लालाभाई अजमेरी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले इसके प्रयास जारी रहना चाहिये। नवांकुर संस्था अच्छा कार्य कर रही है।
यात्रा में नवांकुर सखियां को 11 बीज रोपित थैलियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच ललीता अहिरवार, औकारलाल माली, समिति अध्यक्ष बानो बी, लाला भाई अजमेरी, शैराज शाह, हबीब चौहान, सद्दाम हुसैन, जन्नत बी, दिनेश सोलंकी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं प्राथमिक मीडिल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चे एवं बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केंद्र, मंदसौर द्वारा ग्राम कनघट्टी में कृषक खेत पाठशाला का आयोजन
29 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (सीएफएलडी) तिलहन कार्यक्रम के तहत कृषक खेत पाठशाला का आयोजन ग्राम कनघट्टी, विकासखंड मल्हारगढ़ में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुआ, जिसमें मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल पाटीदार एवं मण्डल अध्यक्ष श्री राकेश पाटीदार, मण्डल उपा -अध्यक्ष श्री मुन्नालाल प्रजापत, श्री पंकज पाटीदार, जनपद सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
तकनीकी सत्र में डॉ. जी. एस. चुंडावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर ने सोयाबीन में पोषक
तत्वों की कमी, लक्षण एवं निवारण सहित कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
डॉ. एस. बी. सिंह, सह-प्राध्यापक ने सोयाबीन एवं अन्य तिलहनी फसलों में कीट प्रबंधन की एवं डॉ. आर. पी. पटेल, सह-प्राध्यापक, उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर ने सोयाबीन, मूँगफली एवं अन्य फसलों में लगने वाले रोगों एवं उनके प्रबंधन के उपाय बताए।
डॉ. निशिथ गुप्ता, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, मंदसौर ने उद्यानिकी फसलों के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की।
वहीं डॉ. राजेश गुप्ता ने मंच संचालन करते हुए कृषि यंत्रों के उपयोग एवं महत्व पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम में 105 कृषक भाइयों एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया एवं तकनीकी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र के श्री राकेश अस्के, श्री बद्री लाल चौहान, रेतम किसान उत्पादक संगठन, श्री सुमित गुर्जर, श्री विजय चौहान, कृषि विभाग तथा श्री रमेश पाटीदार, हरिओम जी कुमारत, भागीरथ पाटीदार, मुकेशलोहार एवं दिलीप आर्य ग्राम कनघट्टी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. निशिथ गुप्ता ने सभी अतिथियों, वैज्ञानिकों एवं कृषकों का आभार व्यक्त किया।
===============
परिवार, समाज और राष्ट्र का सही मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ है श्रीमद् भगवद्गीता गीता
कहा परम पूज्य संत डॉ. नारायणानंद गिरी जी महाराज वृंदावन ने श्री केशव सत्संग भवन में आयोजित चातुर्मास प्रवचन में
स्वर्ग और नरक और कहीं नहीं है जब हमारे मन में अच्छे विचार परमार्थ पुण्य कर्म करने की भावना जागृत होती है और जब हम उसमें प्रवृत्त हो जाते हैं तो इससे बढ़कर हमारे लिए स्वर्ग और कोई नहीं है। काम, क्रोध, लोभ, मोह के अतिरिक्त जिस समय मन में राग, द्वेष, ईर्ष्या, मद मत्सर जैसे विकारों से ग्रसित हो जाते हैं तो समझो हम एक प्रकार से नरकगामी हो गए हैं इसलिए हमें इनसे बचना चाहिए और हम किस प्रकार से बचें हमारे जीवन में किस प्रकार सुख शांति और आनंद का निरंतर प्रवाह बहता रहे इसके लिए हमें गीता का अवश्य स्वाध्याय करके पालन करना चाहिए।
प्रवचन श्रवण करने बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। ट्रस्टी बंसीलाल टांक ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे से 10 तक प्रवचन का लाभ बड़ी संख्या में श्रद्धालु ले रहे हैं। श्री केशव सत्संग भवन ट्रस्ट खानपुरा ने सभी सत्संग प्रेमी श्रद्धालु जनों से प्रवचन का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
मन्दसौर। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग मंदसौर पर नागपंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न चरणों में भैयाओं की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इस अवसर पर सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सहसचिव श्री सुनील शर्मा, संस्थान की वरिष्ठ प्राचार्य डॉ.सरोज प्रसाद उपस्थित रहे। भैया बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा ने नागपंचमी की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके महत्व को समझाया साथ ही आपने कहा कि इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले प्रत्येक जीव के अस्तित्व का कुछ ना कुछ महत्व अवश्य होता है एवं समुद्र मंथन के समय नाग ने अपना योगदान कैसे किया व साथ ही भगवान भोलेनाथ के गले में स्थित सर्प की महिमा बताकर आपने सभी को नागपंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में उप प्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़ एवं समस्त आचार्य परिवार व भैया बहिन उपस्थित रहे।
जिला धार्मिक उत्सव समिति क्षत्रिय कुमावत महासभा द्वारा सावन सोमवार, शाही पालकी सवारी का भव्य स्वागत किया
मंदसौर । कावड़ यात्रियों, श्रद्धालुओं को 4 कुंटल दूध एवं साबूदाना से बनी खीर का वितरण किया गया इस अवसर पर जिला धार्मिक उत्सव समिति के संस्थापक सदस्य श्री विनय दुबेला, विनोद मेहता क्षत्रिय कुमावत महासभा वह जिला धार्मिक उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री वदिचंद कुमावत, जिला धार्मिक उत्सव समिति के वरिष्ठ राजाराम तँवर, रमेश डीडवानिया, संयोजक कमलेश नागदा, हेमंत कुमावत मीडिया प्रभारी प्रकाश कल्याणी, अशोक पालीवाल, कन्हैया लाल सोनगरा, हरि राव जाधव, राजेंद्रज, प्रदीप गुप्ता, बंसीलाल भट्ट, राजू भाई कुमावत, राकेश भाटी, कालूलाल भमोलिया राधेश्याम बरार्निया राजेश अडानिया बाबू डूंगरवाल मदन लाल अडानिया बंटी कुमावत मुंडेल मानक अडानिया सोम मारिवार अमित भमोलिया बाबूलाल थोरेचा, शशि झलौया, वंदना भावसार, कुसुम , मनीष मैग्नानी, नटवर पारीख, गोविंद नागदा, अमरजीत सिंह चावला, राजेश चौधरी, आस्था आदि जन उपस्थिति थे।
=========
13 वर्षो से रणायरा से उज्जैन कांवड़ यात्रा एवं पद यात्रा
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रहलाद सिंह परिहार की माताजी श्रीमति सूरज बाई का निधन