इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने जा रही ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’

इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने जा रही ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’
इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ रखा गया है, जिसे एस.पी. निंबावत डायरेक्ट करेंगे
हालांकि, यह फिल्म उस वक्त बनाई जा रही है जब इस हत्याकांड की कोर्ट में सुनवाई पूरी भी नहीं हुई है। राजा की हत्या का आरोप पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगने के बाद यह हनीमून हत्याकांड पूरे देश भर में चर्चा में रहा है।
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने फिल्म को अनुमति देते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि जो हमारे भाई के साथ हुआ, उसकी सच्चाई सबके सामने आए। फिल्म के ज़रिए मेघालय को बदनामी से बाहर लाने का भी प्रयास है।”
मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है। डायरेक्टर ने बताया कि 80% शूटिंग इंदौर और 20% शूटिंग शिलॉन्ग में होगी। इससे पहले एस.पी. निंबावत ‘कबड्डी’ और ‘लौट आओ पापा’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।