
भाजपा जिला महामंत्री के नेतृत्व में श्रृद्धालु दर्शन हेतु बस द्वारा सांवलिया जी प्रस्थान करेंगे
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
दिनांक 31 जुलाई 2025 को भाजपा जिला महामंत्री संजय बंटी पितलिया के नेतृत्व में श्रृद्धालु जन बस द्वारा प्रातः 11-30 पर पुरानी नगर पंचायत बस स्टैंड ताल से श्री सांवलिया के दरबार में दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे। पिपलिया मंडी में स्वल्पाहार करके सांवलिया जी हेतु रवाना होंगे। विशेष बात यह है कि इस मंडली में क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय भी उपस्थित रहेंगे। अतः सभी श्रद्धालु समय पर उपस्थित होकर दर्शन यात्रा को सफल बनाने में सहभागी बने। रात्रि भोजन सांवलिया जी में होगा। अतः श्रृद्धालुओं से समय पर उपस्थित होकर दर्शन लाभ लेने की अपील है।