घटनाजम्मू-कश्मीरदेश

लद्दाख में सेना की गाड़ी पर चट्टान गिरी, अफसर व जवान शहीद

लद्दाख में सेना की गाड़ी पर चट्टान गिरी, अफसर व जवान शहीद

लेह/लद्दाख। लद्दाख के गलवान के चारबाग इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। सेना की एक गाड़ी पर विशाल चट्टान गिर गई इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल अफसरों व जवानों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में अफसर व एक जवान शहीद हो गया

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस दफादार दलजीत सिंह की मौत हो गई। सेना ने कहा है कि 30 जुलाई 2025 को उन्होंने लद्दाख में कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं

बताया जाता है कि काफिला दुरबुक से चोंगताश ट्रेनिंग यात्रा पर था, तभी यह हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ सूत्रों ने बताया था कि पत्थर सेना की एक एसयूवी पर गिरा और इस दुर्घटना में एक अधिकारी सहित कम से कम चार सैनिक घायल हो गए इससे पहले सेना बताया था कि घायल जवानों को 153 GH, लेह ले जाया गया है। हादसा 30 जुलाई को करीब 11:30 बजे हुआ जब लद्दाख में एक सैन्य काफिले के वाहन पर चट्टान से एक पत्थर गिर गया।

रामबन में मई में हुआ था हादसा-:

बता दें कि इससे पहले मई में रामबन में बड़ा हादसा हो गया था इस दौरान सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया था हादसा बैटरी चश्मा के समीप हुआ था। इसमें सेना का ट्रक 200-300 मीटर गहराई खाई में गिर गया था हादसे में तीन जवान शहीद हो गए थे।

सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था-:

इस बारे में अफसरों ने बताया था कि हादसा नेशनल हाइवे-44 पर सुबह 11:30 बजे हुआ था सेना का ट्रक श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। हादसे के बाद ट्रक लोहे के ढेर में बदल गया था हालांकि जांच में पता चला था कि वाहन का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से ये हादसा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}