मध्यप्रदेश
जब बैलगाड़ी तेज बहाव वाली नदी में बहने लगी, बैलों को डूबता देख किसान ने उफनती नदी में छलांग लगा दोनों बैलों को बचाया

जब बैलगाड़ी तेज बहाव वाली नदी में बहने लगी, बैलों को डूबता देख किसान ने उफनती नदी में छलांग लगा दोनों बैलों को बचाया
छिंदवाड़ा के राजढाना गांव में उफनती नदी में एक बैलगाड़ी बह गई लेकिन मौके पर मौजूद किसान ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी से बैलों और खुद की जान बचाई. यह दिल दहला देने वाली घटना तेज बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण हुई जब किसान अपनी बैलगाड़ी के साथ नदी पार कर रहा था. तेज बहाव में बैलगाड़ी बह गई लेकिन किसान ने साहसिक निर्णय लेते हुए बैलों को गाड़ी से अलग कर उन्हें सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।