कलेक्टर श्रीमती गर्ग के प्रशासकीय निर्देशन में जिला सहकारी बैंक ने दर्ज की उपलब्ध्यिों की मिसाल

जिला सहकारी बैंक ने रिकार्ड प्रगत्ति के साथ रचा विश्वास का नया अध्याय

श्रीमती गर्ग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बैंक ने पारदर्शिता, नवाचार और समर्पण को प्राथमिकता देते हुए उपलब्धियां अर्जीत की
बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में सदस्य स्तर पर (संस्था स्तर पर) 132 करोड़ 85 लाख के कालातीत ऋणों की ऐतिहासीक वसूली की गई। उक्त कालातीत ऋण की वसूली से 19 हजार 702 कालातीत कृषक अब नियमित किसान की श्रेणी में आकर म.प्र. शासन की कृषक हितैषी किसान क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत ‘‘0’’ प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकेगें।
बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में शासकीय योजना अन्तर्गत आचार्य विद्यासागर ऋण योजना, पशुपालन साख सीमा ऋण, मत्स्य पालन साख सीमा ऋण एवं अन्य शासकीय योजनाओं के ऋण वितरण के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति कर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभान्वित किया गया है।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा चलाये गये‘‘टी.बी.मुक्त भारत अभियान’’ में भी श्रीमती गर्ग के मार्गदर्शन में बैंक एवं सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं निक्षय मित्र बनकर 401 फूड बास्केट का वितरण किया गया। इसके साथ ही बैंक द्वारा एक्सरे मशीन हेतु आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की गई।
सहकारी बैंक द्वारा मंदसौर जिले की 5 एवं नीमच जिले की 5 पैक्स में जन औषधि केन्द्र प्रांरभ किये गये, मंदसौर एवं नीमच जिले की सभी 172 पैक्स में सीएससी सेंटर प्रांरभ हुए। केन्द्र शासन की मंशा अनुसार सहकारी संस्थाओं की आय में वृद्धि एवं व्यवसाय विविधिकरण के उद्धेश्य से मंदसौर जिले की पैक्स नाहरगढ़ में 26 मई 2025 को इफको (एमसी) आउटलेट प्रांरभ किया गया। जिसके माध्यम से कृषकों को कम दर पर कृषि दवाईयां, बीज उपचार, खरपतवार नाशक एवं पौध की ग्रोथ के लिये न्यूट्रीशियन उपलब्ध करवाये जा रहे है। संस्था नाहरगढ़ के उक्त नवाचार कार्य को प्रदेश स्तर पर सराहा गया है एवं उक्त संस्था का प्रदेश स्तर के अधिकारियों द्वारा भृमण एवं अध्ययन किया गया। बैंक एवं बैंक से सम्बद्ध सहकारी संस्थाओं को इस एक वर्ष के दौरान कई उपलब्धिंया प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुई है।
जिला सहकारी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा श्रीमती गर्ग के बैंक प्रशासक पद पर एक वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की गई।