सुप्रीम कोर्ट की सख्ती विजय शाह की माफ़ी को बताया बेईमानी

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती विजय शाह की माफ़ी को बताया बेईमानी
‘ऑपरेशन सिंदूर ’ पर विवादित टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, *सार्वजनिक माफ़ी को बताया अस्वीकार्य
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को सोमवार, 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार मिली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी को लेकर दी गई उनकी सार्वजनिक माफ़ी को कोर्ट ने ” बेईमानी भरा बताते हुए खारिज कर दिया।
जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “आप हमारी सहनशीलता की परीक्षा ले रहे हैं। आपने यह भी नहीं माना कि आपकी बातों से लोगों को ठेस पहुंची।
कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि शाह को अपनी सज़ा के बारे में स्वयं विचार करना चाहिए।
“कांग्रेस नेता डॉ. जया ठाकुर की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका को सुनने से इनकार करते हुए कहा कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर रिपोर्ट देगी।
कोर्ट की टिप्पणी : “ऐसी याचिकाएं न दायर करें, याचिकाकर्ता को उचित मंच पर जाने की स्वतंत्रता है