धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ
श्री नीलकंठेश्वर महादेव का हुआ नगर भ्रमण, जगह-जगह स्वागत कर महादेव जी का लिया दर्शन लाभ

नाहरगढ से कावड यात्रा पाल्या मारू पहुंचने पर भव्य स्वागत
पाल्यामारू/नाहरगढ(तुलसीराम राठौर)– परम्परानुसार इस वर्ष भी सावन माह मे श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर कावड यात्रा का नगर भ्रमण हुआ। डिजे , ढोल व तासीये के साथ श्री नीलकंठेश्वर महादेव का नगर भ्रमण हुआ जगह-जगह पर पुष्प मालाओ व पुष्प वर्षा से स्वागत कर महादेव जी का दर्शन लाभ लिया जिसमे भोलेनाथ के जय कारे के साथ नाचते झुमते भक्तगण बड़ी तादाद मे उपस्थित हुए।
पुन: नगर भ्रमण के बाद श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर पंहुच कर पुजा-पाठ, अभिषेक , महा आरती , महा प्रसादी का आयोजन सभी ग्रामवासी के सहयोग से हुआ जिसमे हजारो की संख्या मे नगर व अंचल के महिला-पुरुष व बच्चे -युवा सहित सपरिवार ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। श्री जयेश्वर महादेव मंदिर नाहरगढ से कावड यात्रा डिजे के साथ पाल्यामारू श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर पंहुची जिसका पाल्या मारू मे पंहुचने पर सभी ग्राम वासीयो ने कावड यात्रा का भव्य स्वागत किया। सभी कावड यात्री व भक्तगण का भोजन पाल्या मारू गांव मे हुआ। मंदिर पर प्रतिदिन भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है । अंचल के भक्तगण भोलेनाथ के दर्शन को पहुंच रहे है ।