समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 जुलाई 2025 बुधवार

///////////////////////////////////
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 2 व 3 अगस्त को नीमच में
नीमच 29 जुलाई 2025, जिला प्रशासन एवं जिला शतरंज संघ द्वारा जिला स्तरीय अंतर विद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता 2 एवं 3 अगस्त 2025 को कार्मल कान्वेट स्कूल नीमच में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में सांसद (नीमच, मंदसौर, जावरा) श्री सुधीर गुप्ता मुख्य अतिथि रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया ने बताया, कि इस प्रतियोगिता में नीमच जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र, छात्रा सब जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्र, छात्रा जूनियर वर्ग में भाग ले सकेंगे। प्रत्येक खिलाड़ी की इंट्री फीस 100/- रूपए निर्धारित हैं। प्रत्येक विद्यालय से सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में प्रथम को 5000 रूपये एवं ट्राफी, व्दितीय को 3000/- रूपये एवं ट्राफी, तृतीय को 2000/- रूपये एवं चतुर्थ को 1500/- रूपये तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार 1500/-(दोनो वर्ग में) दो-दो पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रत्येक खिलाड़ी को शतरंज बोर्ड एवं मोहरे तथा पेन साथ लाना अनिवार्य हैं। निर्णायक जिला शतरंज एसोसिएशन द्वारा नियुक्त किये जायेंगे। प्रत्येक खिलाड़ी को खेल में 20-20 मिनट दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में मोबाईल तथा इलेक्ट्रानिक डिवाईस प्रतिबंधित रहेंगे। खिलाडियों की इंट्री, नीमच तहसील में एम.एल.बी.शा.क.उ.मा.वि.नीमच सिटी एवं शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच, जावद तहसील में शा.क.उ.मा.वि.जावद में, मनासा तहसील में शा.क.उ.मा.वि.मनासा में इंट्री विद्यालय के माध्यम से निर्धारित 31 जुलाई 2025 को प्रात:11 बजे तक ही स्वीकार की जावेगी।
=====================
अजा, अजजा छात्रावासों में सीटों की पूर्ति 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करें- श्री भाभर

नीमच 29 जुलाई 2025, नीमच जिले में संचालित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावासों में स्वीकृत सीटों के अनुसार प्रत्येक छात्रावास में प्रवेश 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। 30 जुलाई के पश्चात् स्वीकृत सीटों में से सीटें रिक्त रहने की स्थिति में संबंधित छात्रावास अधीक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देश संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास, उज्जैन श्री गणेश भाभर ने शुक्रवार को आयुष भवन सभागृह, नीमच में जिले के सभी विभागीय छात्रावासों को अधीक्षकों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिये।
बैठक में संभागीय उपायुक्त श्री भाभर ने विभागीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में संस्थाओं में स्वीकृत सीटों के विरूद्ध कराए गए प्रवेश की संस्थावार समीक्षा की। उन्होने रिक्त सीटों वाली संस्थाओं के अधीक्षकों को 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से सीटों की पूर्ति करने के निर्देश दिये।
संभागीय उपायुक्त श्री भाभर ने संस्थाओं को मरम्मत मद प्रदान की गई राशि के विरूद्ध कार्य नहीं कराने वाली संस्थाओं के अधीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने छात्रावास योजना, छात्रावास संचालन नियमों, विभिन्न प्रकार के अभिलेखों के संधारण की प्रक्रिया, पालक समिति, वित्तीय प्रबंधन समिति के गठन की प्रक्रिया, सामग्री की उपलब्धता एवं अपलेखन के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी। श्री भाभर ने प्रत्येक छात्रावास में मीनू चार्ट, डिस्प्ले बोर्ड जिसमें छात्रावास अधीक्षक से प्रमुख सचिव तक के नाम अंकित हो, विद्यार्थियों की गतिविधियों के लिये समय सारणी अंकित कराने, संस्थाओं में निवासरत विद्यार्थियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी दिये।
बैठक में जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर, सहित सभी विभागीय छात्रावासों के अधीक्षक-अधीक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
==============
गंभीर बीमारियों और सर्जरी के खर्चे से मिली निजात
आयुष्मान भारत योजना का मिल रहा नीमच जिले के ग्रामीणों को लाभ
नीमच 29 जुलाई 2025, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य और बेहतर ईलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की हैं। इस योजना का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। नीमच जिले के गांव-गांव में भी आयुष्मान भारत योजना पहुंची है, इसके माध्यम से लोगों को नया जीवन मिल रहा है।
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना, (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के आर्थिक रूप से वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से सितंबर 2018 में शुरू की गई। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ा सरकारी वित्तपोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है, इससे गांवों को पीएमजेएवाय का लाभ और आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार की सुविधा मिल रही है। इसका लाभ देश भर के सूचीबद्ध अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से लिया जा सकता है।
पीएमजेएवाय योजना कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करती है। इनमें डायग्नोस्टिक टेस्ट, डॉक्टर से परामर्श और कई तरह की बीमारियो का इलाज शामिल है। इसमें द्वितीयक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती होने के खर्च भी शामिल हैं। साथ ही, गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) शुल्क और अन्य संबंधित चिकित्सा खर्च भी शामिल हैं।
नीमच जिले की जावद तहसील के गांव उम्मेदपुरा और मेंढकी के आयुष्मान कार्ड धारकों को भी इस योजना का लाभ मिला है, जिसमे किसी की हार्ट सर्जरी तो किसी के एंजियोप्लास्टी तो किसी के पथरी जैसी बीमारियों का 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज संभव हो पाया है।
गांव मेंढकी में छोटी सी किराना दुकान लगाने वाले राजाराम बैरागी और कृषक लाभचंद धाकड़ की एंजियोप्लास्टी, उम्मेदपुरा के बंधेज का कार्य करने वाले अशोक कुमार छीपा की एंजियोप्लास्टी और फर्नीचर की दुकान संचालित करने वाले श्री दिलीप कुमार पिरिया की बायपास सर्जरी आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निःशुल्क हुई। उम्मेदपुरा के कृषक श्री रघुनाथ सिंह पंवार की पथरी का ऑपरेशन भी इस योजना से निःशुल्क हुआ हैं।
ग्राम पंचायत उम्मेदपुरा के सचिव श्री जयप्रकाश मेड़तवाल ने बताया, कि आयुष्मान भारत योजना से ग्रामवासियों को लाभ मिला है। हमारे गांव की कुल जनसंख्या 2508 है इसमे से 1943 आयुष्मान कार्ड बनवाए हैं। इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। इसमें कई लोगों की हार्ट संबंधी या अन्य बीमारी का निःशुल्क ईलाज और ऑपरेशन आयुष्मान योजना से हुआ हैं।
मेढ़की गांव के रहने वाले और छोटी सी किराने की दुकान चलाने वाले श्री राजाराम बैरागी ने बताया, कि 2020 में जब कोरोना का समय चल रहा था, तब मुझे हार्ट ब्लॉकेज की प्रॉब्लम हुई थी। जब प्रारंभिक जांच में पता चला कि इनको हार्ट अटैक है तो पूरा परिवार सदमे में आ गया था, ऐसे में हम सब घबरा गए थे कि कैसे ईलाज करवा पाएंगे, गरीबी में भी है हम, पैसे की व्यवस्था इतनी हो नही पाती, लेकिन फिर आयुष्मान कार्ड बनवाया और उससे अहमदाबाद के हॉस्पिटल में मेरा ईलाज हुआ। डॉक्टरों ने एक से डेढ़ लाख ख़र्चा बताया था लेकिन आयुष्मान कार्ड की वजह से मेरा निःशुल्क ऑपरेशन हो गया। मुझे इसमें संबल मिला, श्री मोदी जी की इस योजना से आज हमको वापस नया जीवन मिला हैं।
उम्मेदपुरा के रहने वाले श्री दिलीप कुमार पिरिया ने बताया कि 2019 में अचानक मेरा बाया हाथ दर्द से फट रहा था, परिवार वाले मुझे अहमदाबाद के अस्पताल ले कर गए वहां एंजियोग्राफी करने के बाद बताया गया कि आपके हार्ट में 4 ब्लॉकेज है। इसका ऑपरेशन करना होगा। मेरे पास पैसा इतना नहीं था। उन्होंने खर्चा बहुत बताया और परिवार की स्थिति भी ऐसी नहीं थी, ऐसे में श्री मोदी जी द्वारा प्रारंभ की गई योजना की मुझे जानकारी लगी, फिर मैंने आयुष्मान कार्ड बनवाया उसके बाद मेरा एक माह बाद साढ़े चार पांच लाख वाला बाय पास का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड की वजह से बिल्कुल निःशुल्क हो गया। इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
====================
सभी तहसीलदार रोजाना राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों का निराकरण करें-श्री चंद्रा

नीमच 29 जुलाई 2025, जिले के सभी राजस्व अधिकारी प्रतिदिन तहसील न्यायालयों में नियमित रूप से बैठकर, राजस्व प्रकरणों की सुनवाई करें और उनका निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई करते हुए दिए। जनसुनवाई में बासखेड़ी की गुड्डीबाई को उसके खाते की जमीन पर कब्जा दिलाने के निर्देश तहसीलदार नीमच ग्रामीण को दिए। उन्होने हाल मुकाम भरभडिया निवासी वरदीबाई के आवेदन पर उसकी कुचड़ौद में स्थित कृषि भूमि का सीमांकन करवाने के निर्देश भी तहसीलदार नीमच ग्रामीण को दिए।
कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि ग्राम कोटवार संबंधित गांव के निवासरत आवेदकों को ही नियुक्त किया जाए। कोटवार नियुक्ति की समीक्षा कर, यह देखे, कि किसी अन्य गांव के निवासी को तो किसी गांव में कोटवार नियुक्त नहीं किया गया है, यदि कही ऐसा हुआ हो, तो स्थानीय निवासी को ही कोटवार नियुक्त करें।
जनसुनवाई में चम्पी निवासी दिव्यांग महिला श्रीमती शांतिबाई ने कलेक्टर से अनुरोध किया, कि उसके भाईयों ने उसका पैतृक मकान बेच दिया है और उसे उसके हिस्से के रूपये भी नहीं दिए है। इस पर तहसीलदार नीमच ग्रामीण को शांतिबाई के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 95 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर्स एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में भाटखेडी बुजुर्ग के दुर्गेश राव, नई सुण्डी के किशोर रावत, जगेपुर मीणा के लालाराम, बिसलवास कलां की गीताबाई, केलुखेड़ा के बालुराम, जावी के सूरजमल, दीपुखेडी के गोवर्धनलाल, दारू के सेवा, सोनियाना के शंभुलाल, कनावटी की रिंकीदेवी, गिरदौड़ा की भंवरीबाई, बर्डा(गादोला) के मदनलाल, एकता नगर बरूखेड़ा रोड नीमच के चंद्रेश सेन, खरखेड़ी के मनोहर लाल, ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह सेमली चंद्रावत की सुगनाबाई, नयागांव के दिनेश, महेन्द्रसिह, गुठलाई की कांताबाई, ढाबी के मांगीलाल, भोलियावास की चंद्रीबाई, जाजू गंज नीमच के सलीम खान, लसुडिया के मुकेश, खेड़ली की कुशलबाई, धोकलखेड़ा के भंवरलाल, बिसलवासकलां के बंशीलाल, बंगला नं.59 नीमच की कविता, बघाना के विष्णु कुमार, सुरजना के रामसुख, ब.न.60 नीमच की रविताबाई, ग्वालटोली नीमच के कमल, पटवा कॉलोनी नीमच के शेख फारूख ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने प्राप्त आवेदनों पर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
==============
जिले में अब तक औसत 697.3 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 29 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 697.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 449 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 626.5 मि.मी., जावद में 723 मि.मी., सिंगोली में 925.9 मि.मी. एवं मनासा में 514 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 368 मि.मी.जावद में 519मि.मी.एवं मनासा में 460 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 29 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 15.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 19 मि.मी., जावद में 12 मि.मी., मनासा में 10 मि.मी एवं सिंगोली में 19.4 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।
============