पर्यावरण को संतुलित करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी-मण्डल अध्यक्ष श्री बामनिया

मानपुरा सेक्टर की नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कलश यात्रा व पौधा वितरण के साथ संपन्न
सीतामऊ। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के निर्देशन में सेक्टर क्रमांक 3 के ग्राम चकत्या मे स्वच्छता के आधार पर महिला द्वारा पर्यावरण संरक्षण नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया, मण्डल महामंत्री प्रशान्त चतुर्वेदी,घनश्याम राठौर,मण्डल के पदाधिकारी मिठुसिह गुर्जर, दिग्विजय सिंह गुर्जर,दानुसिह, दिनेश गोस्वामी मंचासीन थे।
मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद निरंतर प्रयासरत है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है की हम अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाए रखे।
इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक नारायणसिंह निनामा ने बताया की सीतामऊ विकासखंड में 5 सेक्टर में हरियाली महोत्सव यात्रा 24 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रत्येक क्लस्टर में निकाली गई। जिसमें पौधारोपण, पौधा वितरण, कलश यात्रा,भजन कीर्तन सहित अनेक गतिविधियां संपन्न हुई है। आज सोमवार को यात्रा का समापन चंबल नदी के तट से कलश लेकर चकत्या पहुँची, जहाँ महादेव का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा भाग लेकर भजन कीर्तन किए गए । महिलाओं को पौधे भेंट किए गए। संचालन परामर्शदाता हरिओम गंधर्व किया। आभार नारायणसिंह निनामा ने माना।
कार्यक्रम मे परामर्शदाता हेमंत गोड, मंगला बैरागी ,प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष मुकेश प्रधान, शिवसिंह गुर्जर, श्यामदास सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।