
मंदसौर। “नशामुक्ति अभियान अंतर्गत मन्दसौर शहर के युवाओं को इसके लिए जागरूक करने के उद्देश्य से 29 जुलाई को शांम 5:00 बजे प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविधालय, (पी. जी. कॉलेज) मन्दसौर के खेल मैदान पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष और महिला वर्ग में हुआ, दौड़ खेल और युवा कल्याण विभाग एवं प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविधालय, मन्दसौर द्वारा आयोजित की गई, दौड़ के बाद मन्दसौर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद एवं जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने सभी प्रतिभागी युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए नशामुक्ति की शपथ दिलाई, और प्रतियोगिता में विजेता महिला वर्ग में प्रथम स्थान हंसा बथमी, द्वितीय स्थान नीमा सूर्यवंशी, तृतीय स्थान ज्योति कुमावत, चतुर्थ स्थान कुमकुम सोलंकी, पंचम स्थान रवीना कँवर रही, वही पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान नितिन माली, द्वितीय स्थान वीरेंद्र सिंह राठौड़, तृतीय स्थान अंकित प्रजापत, चतुर्थ स्थान मुकेश डांगी, पंचम स्थान पुष्पेंद्र शर्मा रहें जिन्हे पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, एवं जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न जिला एथलेटिक्स कोच, श्री मुकेश भटेवरा ने कराया, इस अवसर पर सूबेदार श्री सत्येंद्र सिंह राजपूत, लोकेन्द्र सिंह शक्तावत, जयंत माली उपस्थित रहें।