रेलवेमध्यप्रदेशरतलाम

दलौदा – ढोढर खंड का सीआरएस निरीक्षण 30 जुलाई, 2025 को

दलौदा – ढोढर खंड का सीआरएस निरीक्षण 30 जुलाई, 2025 को

रतलाम, 29 जुलाई । पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के अंतर्गत नीमच-रतलाम दोहरीकरण परियोजना के तहत दलौदा से ढोढर के बीच किमी 304.367 से 324.440 तक लगभग 20 किलोमीटर लंबी नवीन दोहरीकृत लाइन पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस खंड का 30 जुलाई, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्‍त,(सीआरएस) पश्चिम परिमंडल द्वारा निरीक्षण एवं गति परीक्षण किया जाएगा।

सीआरएस द्वारा गति परीक्षण का कार्य 30 जुलाई, 2025 को दोपहर 03.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे के मध्‍य किया जाना प्रस्‍तावित है।

इस दौरान सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए नागरीकगण नई रेल लाइन के आस-पास न स्वयं जाएं और न ही अपने पशुओं को जाने दें। साथ ही, आवागमन के लिए केवल समपार फाटकों, अंडरपास या ओवरब्रिजों का ही उपयोग करें।

**

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}