रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
भोले की भक्ति में मगन मस्त हुआ ढोढर नगर श्रावण के तीसरे सोमवार को भोलेनाथ की शाही सवारी निकाली गई

ढोढर। शिव भक्त समिति द्वारा सावन माह के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर से निकाली गई शाही सवारी मंदिर से प्रारंभ हुई ढोढर ग्राम मोयाखेड़ा रोड क्षेत्र में भ्रमण करते हुए हाट रोड मैदान होकर हंगामा चौक पहुंची पूरा ढोढश्र नगर भोलेनाथ की भक्ति में गूंज उठा हॉट रोड से फोरलेन पर होते हुए कालूखेड़ा फंटा पहुंची शाही सवारी फिर वहां से लौटते हुए शाही सवारी शंकर मंदिर देर रात पहुंची शाही सवारी में भूतों की टोली एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी कला दिखाई भोलेनाथ शिव पार्वती आकर्षित रंगा रंग झांकीया भी निकाली गई भोलेनाथ की शाही सवारी में साउंड सिस्टम ताशा पार्टी बाहुबली हनुमान अखाड़ा अघोरी सहित विभिन्न धार्मिक प्रतिकृतियों की प्रस्तुति दी ग्राम में भ्रमण के दौरान ढोढर सरपंच जगदीश माली एवं ढोढर पुलिस चौकी समस्त स्टाफ मौजूद रहा