भानपुरा के तक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का लगा तांता

भानपुरा के तक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का लगा तांता

भानपुरा क्षेत्र के तक्षेश्वर महादेव मंदिर जो की पहाड़ियों के बीच बीच जंगल में यह स्थान ही काफी घने जंगलों के बीच यह स्थान बसा हुआ है इस स्थान पर नाग देवता एवं भोलेनाथ का स्थान है इस स्थान की कई मान्यताएं भी है इस स्थान को तांखा जी के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर सावन माह में दूर दराज से काफी श्रद्धालु पहुंचते हैं। और आकर करते हैं दर्शन यह स्थान औषधीयो को लेकर भी काफी प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। यहां पर बड़ा कुंड है इस कुंड की काफी मान्यता है । इस कुंड की गहराई काफी ज्यादा है और यहां पर झरना गिरता है और इस झरने के कारण इस स्थान को काफी मनमोहक बना देता है वही भोलेनाथ का स्थान के साथ-साथ ही नाग देवता का भी स्थान यहां पर विराजित है। यहां पर दूर दराज से आकर श्रद्धालु करते हैं नाग देवता के साथ-साथ ही भोलेनाथ के दर्शन ,भोले के दर्शन कर उनका जलाभिषेक किया जाता है यह स्थान औषधि युक्त स्थान माना जाता है। काफी लोग पहुंचते हैं पूरे सावन लगता है यहा भक्तो का तांता