पीपीगंज वार्ड नंबर 4 की सड़क बरसात में बन रही मुसीबत, निवासियों में आक्रोश

पीपीगंज वार्ड नंबर 4 की सड़क बरसात में बन रही मुसीबत, निवासियों में आक्रोश
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 4 की सड़क की स्थिति बरसात के मौसम में बद से बदतर हो गयी है। इस सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण स्थानीय निवासियों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में सड़क पर जलभराव और गड्ढों की वजह से प्रतिदिन कोई न कोई चोटिल हो रहा है। प्राथमिक विद्यालय के छोटे बच्चे इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं, जिसके कारण अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। स्थानीय निवासी राकेश सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में इस सड़क से पैदल चलना दुर्घटना को न्योता देना है। वहीं, वार्ड के ही कृष्ण कुमार ने कहा कि वह इस सड़क की भयावह स्थिति के कारण लंबी दूरी तय करके बाजार जाते हैं, लेकिन इस रास्ते से बचते हैं। निवासी आदर्श सिंह ने रात के समय इस सड़क से गुजरने में डर का अनुभव होने की बात कही।एक अन्य निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चुनाव के दौरान नगर अध्यक्ष ने इस क्षेत्र में “ट्रिपल इंजन की सरकार” बनने पर विकास की गंगा बहाने का वादा किया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ट्रिपल इंजन की सरकार तो बन गई, लेकिन विकास गायब है। इस सड़क पर तो गंगा जैसा जलभराव जरूर देखने को मिल रहा है।”स्थानीय सभासद ने बताया कि सड़क की स्थिति के बारे में अधिशासी अधिकारी को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा और नगर अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा ने फोन पर वार्ता के दौरान आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा।निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मरम्मत और जलनिकासी की उचित व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि आवागमन सुचारू हो और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।