नीमचमध्यप्रदेश

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में सी.एस.आर.के प्रस्‍तावित कार्यो की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में सी.एस.आर.के प्रस्‍तावित कार्यो की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच-कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्त सीएसआर इकाईयों ने वर्ष 2025-26 में सीएसआर मद से प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी। इकाईयों द्वारा वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित सीएसआर प्लान की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विक्रम सीमेंट खोर द्वारा किए जा रहे अधोसंरचना विकास कार्य व महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी सीएसआर इकाईयों के प्रस्तावित सीएसआर प्लान की समीक्षा करते हुए कहा कि उपलब्ध सीएसआर बजट के बेहतर उपयोग हेतु संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य संपादन करें ताकि कार्यों का दोहरीकरण ना हो और सीएसआर निधि का सार्थक उपयोग हो सके।

बैठक में शासकीय विभागों द्वारा प्रस्तुत सीएसआर प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा की गई। परियोजना संचालक आत्मा द्वारा धनिया सीड प्रोजेक्ट, मल्टीकट ज्‍वार कार्य, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी द्वारा शासकीय विद्यालयों में फर्नीचर मांग प्रस्ताव दिये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशस्त्र वाहिनी में प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं के लिए स्पोर्ट्स शूज व ट्रैकसूट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया। सभी सीएसआर इकाईयों को कलेक्‍टर ने उक्त प्रस्तावों को सीएसआर निधि से करने में रूचि लेने और सीएसआर मद से मुख्यतः बुनियादी ढांचा निर्माण कार्य जैसे सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक उपकरण, आंगनबाड़ी व स्कूल भवन में निर्माण कार्य एवं दिव्यांगजनों व वंचित वर्गों को स्वरोजगार से जोड़ने वोकेशनल ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट एवं वंचित वर्ग के कल्याण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

आभार महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर ने व्‍यक्‍त किया। बैठक में अल्ट्राटेक सीमेंट खोर, धानुका ग्रुप नीमच, अडानी विलमार भाटखेडा, ग्रीनको खेमला ब्लाक रामपुरा के प्रतिनिधि एवं विभिन्‍न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}