पर्यावरणमंदसौर जिलामल्हारगढ़
विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी द्वारा पौधा रोपण किया गया

विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी द्वारा पौधा रोपण किया गया
नारायणगढ: :-विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी नगर नारायणगढ़ की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रखंड मंत्री बद्रीलाल चौहान द्वारा बैठक में आगामी कार्यक्रम के विषयों पर चर्चा की.. बैठक में नगर संयोजक दशरथ परिहार, सह संयोजक विशाल पाटीदार, एवं दुर्गावाहिनी नगर संयोजिका दीदी दिव्या कुमावत, पिपलिया नगर संयोजिका दीदी तनिषा डाबी, एवं अनेक दुर्गावाहिनी बहने उपस्थित हुई।
साथ ही बैठक के बाद सभी के द्वारा मंडी वाले देवनारायण मंदिर पर पौधारोपण किया गया..।