सुवासरा में केदारेश्वर महादेव अपने भक्तो का हाल जानने निकले अपने शाही अंदाज मे नगर भ्रमण पर

सुवासरा में केदारेश्वर महादेव अपने भक्तो का हाल जानने निकले अपने शाही अंदाज मे नगर भ्रमण पर

सुवासरा। 28 जुलाई श्रावण माह के सोमवार को श्री केदारेश्वर महादेव की शाही शवारी सुवासरा नगर मे बड़ी धूम धाम के साथ निकाली गई।
शाही सवारी मे प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे उज्जैन की झांकी,शिव-अघोरियों का नृत्य,ढोल पार्टी,डीजे पार्टिया,डमरू ताशा पार्टियां, संजय छाजेड की संगीत पार्टी एवम शाही पालकी में विराजित भगवान केदारेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर अपनी प्रजा का हाल जानने अपने शाही अंदाज मे निकलें इस भव्य शाही सवारी के आयोजन में बड़ी संख्या मे शिव भक्त थे शाही सवारी दोपहर 1 बजे केदारेश्वर महादेव मंदिर शिशु मंदिर के सामने मन्दिर से प्रारम्भ हुई जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए रात्रि 8 बजे वापिस केदारेश्वर मंदिर पर पहुची जहां महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे भक्त जन उपस्थित थे।