गरोठबरसातमंदसौर जिला
शासकीय माध्यमिक विद्यालय का जर्जर बड़ा हाल गिरा, कोई जनहानी नहीं

शासकीय माध्यमिक विद्यालय का जर्जर बड़ा हाल गिरा, कोई जनहानी नहीं
बोलिया। जिले में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार बारिश से आज प्रातः 5:30 बजे एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जर्जर एक बड़े हाल की दीवार भर- भराकर गिर गई। यह हाल शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने था और राहगीरों के निकलने का आम रास्ता भी है। गनीमत यह रही की यह घटना प्रात: काल हुई यदि बड़े हाल की दिवार दिन में गिरती तो जनहानि हो सकती थी। इस विद्यालय में दो कमरों का हाल, लैब और पास ही कन्या शाला के कमरे जर्जर अवस्था में है समय रहते इनको डिस्मेंटल नहीं किया तो बड़ा हादसा हो सकता हैं।