मध्यप्रदेशरतलाम

दस टापर विद्यार्थियों को केबिनेट मंत्री श्री काशयप द्वारा प्रतिक स्वरूप चेक प्रदान किए गए

रतलाम जिले के 1207 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिए प्रोत्साहन राशि का मिला लाभ 

दस टापर को केबिनेट मंत्री श्री काशयप द्वारा प्रतिक स्वरूप चेक प्रदान किए गए

 

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आज 4 जुलाई को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय लेपटॉप वितरण कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय करने के लिए राशि अंतरित की गई। रतलाम जिले के 1207 विद्यार्थियों जिनमें 785 छात्राऐं एवं 422 छात्रों को लेपटॉप क्रय किए जाने के लिए प्रति विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि 25 हजार संबंधित विद्यार्थी के बैंक खाते में ऑनलाईन सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई ।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही उक्त राशि का उपयोग लेपटॉप खरीदने में ही किया जाए। आधुनिक युग में विद्यार्थियों की प्रगति के लिए लेपटॉप बहुत आवश्यक हो गया है, लेपटॉप विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेपटॉप के माध्यम से छात्र-छात्राऐं नवीन तकनीकों से परिचित हो सकेगे यह उनके केरियर की उन्नति में सहायक होगा। कार्यक्रम में मंत्री काश्यप द्वारा 10 टॉपर विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप लेपटॉप राशि के चैक प्रदान किए गए।

शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. रतलाम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी द्वारा की गई । विशेष अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहे। कलेक्टर राजेश बाथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रंगार श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति रही। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों को दिखाया गया। जिले के समस्त विकासखंड मुख्यालयों पर भी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया ।

कार्यक्रम में अतिथियों का आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता सागर द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}