रात्रि में बाइक सवार चोर पहुंचे चोरी करने, ताला तोड़ते वक्त घरवाले जागे तो भाग खड़े हुए – सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस को दी गई सूचना

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उदय विहार, शाहबुद्दीन दरगाह रोड स्थित कॉलोनी में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात चोरी की कोशिश को घरवालों ने समय रहते नाकाम कर दिया। दो बाइक सवार चोर कॉलोनी में दाखिल हुए और एक मकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल का ताला तोड़ने लगे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जैसे ही चोर ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान घर के भीतर सो रहे व्यक्ति की नींद खुल गई। व्यक्ति के जागते ही चोर वहां से भाग निकले। हालांकि चोरी तो नहीं हो सकी, लेकिन मोटरसाइकिल का ताला क्षतिग्रस्त हो गया।घटना के तुरंत बाद कॉलोनीवासियों ने रात्रि में ही कैंट थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। कॉलोनीवासियों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं, जिनमें दोनों चोर स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पहले इस क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त होती थी, लेकिन अब गश्त न के बराबर है। इसी का फायदा उठाकर चोर रात में कॉलोनी में घुसपैठ कर रहे हैं। रहवासियों को आशंका है कि यदि समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो कोई बड़ी वारदात हो सकती है।
निवासियों की मांग – कॉलोनी में पुनः हो नियमित गश्त
कॉलोनीवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात में फिर से पुलिस गश्त शुरू की जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके और क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का भरोसा मिले।