सीतामऊ नगर में हो रही चोरियों को लेकर सराफा व्यापारी संघ सीतामऊ थाना SI को सौंपा ज्ञापन

सीतामऊ नगर में हो रही चोरियों को लेकर सराफा व्यापारी संघ सीतामऊ थाना SI को सौंपा ज्ञापन
सीतामऊ ।अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के नाम सर्राफा व्यापरियों की दूकानों पर चोरी की घटना होने को लेकर सराफा व्यापारी संघ द्वारा SI पुलिस थाना सीतामऊ में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि दिनांक 25/7/2025 सराफा व्यापारी भाई मोनेश प्रहलाद सोनी दूकान का पता आड़ा बजार लक्की ज्वेलर्स बरा स्टेण्ड सीतामऊ में विगत रात्रि में दुकान के सेचर गैर। कटिंन से काट कर चौरी की गई उक्त घटना से नगर में सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल है सभी व्यापारीगण सायं के समय सोने-चाँदी के जैवरात धर पर ले जाते है इस घटना के बाद सभी व्यापारियों में डर का माहौल है।इसके पूर्व में भी नगर में सर्राफा व्यापारियों के चौरियों को अंजाम दिया गया और ताले तोड़ने का प्रयास किया गया है जिसका आज दिनांक तक कोई खुरासा नहीं हो पाया है।
श्रीमान् से निवेदन है कि 48 घण्टे के अंदर इस चौरी की घटना का खुलासा करे। श्रीमान् से यह भी निवेदन है कि सोना और चाँदी के बड़ते भाव के कारण घटनाएं अधिक हो रही है तथा प्रशासन सभी तर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर ध्यान देवे ।