शिव भक्तों ने भावगढ़ शिवना नदी के जल से गौत्मेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया

शिव भक्तों ने भावगढ़ शिवना नदी के जल से गौत्मेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया
भावगढ़ – रविवार को भावगढ़ से गौत्मेश्वर महादेव को निकली कांवड़ यात्रा प्रारम्भ जयश्र्वर महादेव मंदिर से नान्दवेल रोड़ होकर सभी छोटी पुल पर पहुंचे वहां से कावड में शिवना मैया का जल भरा गया ओर सभी सदर बाजार होकर गौत्मेश्वर महादेव के लिए रवाना हुए सदर बाजार में भावगढ़ एवं धन्धोडा कि कांवड़ यात्रा के लिए कष्टहरण बालाजी सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा अल्फहार कि व्यवस्था कि गई साथ ही बड़े गेट पर कुमावत युवा संगठन भावगढ़ द्वारा कांवड़ यात्रीयो के लिए चाय की व्यवस्था कि गई भावगढ़ पुलिस प्रशासन कांवड़ के साथ मध्यप्रदेश बाडर तक रही फिर राजस्थान पुलिस प्रशासन कांवड़ के साथ साथ चली राजस्थान में भी जगह जगह पर कांवड़ यात्रा के लिए शिव भक्तों ने अल्फहार कि व्यवस्था कि भक्तजन भजनों पर नाचते झूमते हुए चले कांवड़ में भोलेनाथ हनुमान कि झाकी भी बनाई गई थी भावगढ़ के युवाओ ने कांवड़ यात्रा में व्यवस्था देखी ओर वाहनों को साइट में से निकालने में सहयोग किया कांवड़ यात्रा में 3 हजार से अधिक भक्तजन मौदूज रहे सभी के लिए भोजन प्रसादी वहीं पर रखा गया था गौत्मेश्वर महादेव से आने के लिए 30 टैक्टर 7 छोटी व बड़ी पिकप थी साथ 4 जीप लगाई गई थी