समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 जुलाई 2025 सोमवार

//////////////////////////////////////////////////////
=========
सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई स्कूल के मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग में तनाव प्रबंधन कार्यशाला सम्पन्न
इस अभ्यास वर्ग के प्रथम सत्र में भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सह-सचिव एवं सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा ने ‘‘पाठ्येतर दायित्व’’ विषय पर उद्बोधन देते हुए कहा कि हमें ऐसी टीम तैयार करनी है जो कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करे। हमें अपने भैया-बहनों को अधिक से अधिक दायित्व सौंपते हुए उनके सच्चे सहयोगी की भूमिका निभानी चाहिए।
द्वितीय सत्र में सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन श्रीमती निधि जैन (इंदौर) द्वारा तनाव प्रबंधन विषय पर 6 घंटे की प्रभावी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस प्रशिक्षण में तनाव को कैसे संभालें, मस्तिष्क की विभिन्न परिस्थितियाँ व तनाव के स्रोत जैसे महत्वपूर्ण विषयों को कई इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। यह सत्र शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं सराहनीय रहा।
इस अवसर पर संस्थान की वरिष्ठ प्राचार्या डॉ. सरोज प्रसाद, माध्यमिक विभाग के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, विद्यालय की उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, शिशु वाटिका की प्रधानाचार्या श्रीमती हेतल भावसार, प्राथमिक विभाग प्रमुख श्रीमती अजीत आर्थर तथा सीबीएसई विद्यालय के ऊर्जावान आचार्यों की टीम उपस्थित रही। संपूर्ण आयोजन सहयोग, समर्पण एवं नवाचार की भावना से ओतप्रोत रहा और शिक्षकों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
========
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है
लाड़ली बहना योजना के संबंध में अवैध वसूली करने वालों की शिकायत दूरभाष नंबर 07422-235543 पर तत्काल करें
मंदसौर 27 जुलाई 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।
यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नंबर 07422-235543 पर दे सकते हैं।
======
म.प्र. राजपत्रित अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर डॉ. प्रमोद सेठिया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
मन्दसौर। मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ जिला मन्दसौर के अध्यक्ष पर डॉ प्रमोद कुमार सेठिया के मनोनीत होने पर सभी अधिकारी कर्मचारी संगठन में हर्ष है। कर्मचारी हितों के लिए जागरूक, प्रयत्नशील, मिलनसार, सक्रिय डॉ सेठिया के साथ सभी संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाये दी है।
सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक लेखा श्री सुरेश चन्द्र पंवार एवं संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष श्री तेजसिंह पंवार ने डॉ सेठिया की नियुक्ति पर बधाई दी और संगठन में सभी के साथ मिलकर चलने और कार्य करने हेतु विश्वास प्रकट किया।
विभिन्न संगठन के पदाधिकारी अशोक शर्मा,,सतीश नागर, भगवती शर्मा, रोहित सिंह चौहान, डॉ कमलेश धनौतिया ,रामेश्वर सोलंकी, राकेश पुरोहित, रामलाल लोदवार ,अनिल सांखला, चेतन गनछेड, आरडी जोशी,रामेश्वर डांगी,दिनेश शुक्ला, ने शुभकामनाये प्रकट की।
=====
जैविक खेती करने वाले किसान अपनी जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र या मोबाइल न. 9406514993 पर प्रेषित करें
जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री की होगी उचित व्यवस्था
मंदसौर 27 जुलाई 25/ वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र श्री डॉ. जी.एस चुण्डावत द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के जो किसान भाई प्रमाणित जैविक एवं प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। वह अपना पुरा नाम, पता, कौन-कौन सी फसलें जैविक खेती कर रहे हैं, कि जानकारी मोबाईल नंबर 9406514993 पर मेसेज के माध्यम से साझा करें। या कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर में आकर भी दे सकते हैं। जैविक एवं प्राकृतिक खेती के संबंध में जानकारी एकत्रित करने का प्रमुख उद्देश्य है कि, जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री की उचित व्यवस्था करना तथा उपभोक्ताओं तक सीधे पहुंच बनाना है।
इससे किसानों को अपनी फसलों का उचित दाम भी मिलेगा। साथ ही फसलों के विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा भी नहीं होगी। किसानों से उपभोक्ता भी संपर्क में रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9406514993 या कृषि विज्ञान केन्द्र सितामऊ फाटक मंदसौर पर संपर्क करें।
=======
स्वदेशी जागरण मंच ने कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों का सम्मान व गौ सेवा की
मंदसौर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच मंदसौर द्वारा सैनिक सम्मान एवं गौमाता को गौ‑ग्रास करवाकर एक भावपूर्ण एवं गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव के साथ-साथ पशु-संरक्षण और लोक परंपरा का समन्वय देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक श्रवण कुमार त्रिपाठी, लोकेंद्र सिंह चंद्रावत, मुकेश गुर्जर, उषा कुमावत, प्रहलाद राठौड़, दिनेश पाटीदार, रघुनाथसिंह डांगी, एनसीसी अधिकारी विजय पुरावत आदि मौजूद रहे। इन सभी महान सैनिकों और एनसीसी सदस्यों का मंच द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी उपस्थित थे। आपने कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के शौर्य का वर्णन किया।
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक पं. दिलीप व्यास, विभाग सह-संयोजक अंकुश पालीवाल, विचार प्रमुख राजेश चौहान, जिला संयोजक दिलीप चौधरी, सहयोगी सदस्य अभिजीत सिंह मंडलोई, जितेन्द्र पाटीदार, संजय भाटी, वीरेंद्र आर्य, सुभाष गुप्ता, कनिष्क शर्मा, अंकित कोठारी, धर्मेंद्र रामावत, भूपेंद्र कछारा, किशन पांडे, दिनेश नागर, आशीष त्रिवेदी, शुभम दुबे, मातृशक्ति पूजा ठाकुर, मीनाक्षी पवार, रेखा जोशी, विजयलक्ष्मी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश चौहान ने किया और आभार पूजा ठाकुर ने माना।
======
जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क करें
मंदसौर 27 जुलाई 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि आगामी वर्षाकाल एवं बाढ को दृष्टिगत रखते हुए अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह कक्ष सुशासन भवन नवीन कलेक्टोरेट, कार्यालय कक्ष क्रमांक 118 मंदसौर में बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07422- 235113 है, कार्यालय में यह 24 घण्टे चालु रहेगा। कक्ष के प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख श्री लालचंद शेरपुरिया रहेंगे।
========
जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य
विद्यार्थियों को (OTR) 30 जुलाई 2025 से पूर्व कराना अनिवार्य
मंदसौर 27 जुलाई 25/ जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि भारत सरकार के निर्देश अनुसार जनजातीय विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन किये जाने के संबंध में कक्षा 9वीं से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत् जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों (आय-सीमा राशि रूपये 2.50 लाख से कम) को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है। विद्यार्थियों द्वारा एक बार (OTR) नबर प्राप्त कर लिये जाने के पश्चात् भविष्य मे भी आगामी कक्षाओं में इसी नंबर के आधार पर छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा जिसके लिये पृथक से पुनः की आवश्यकता नहीं होगी। We जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को (OTR) 30 जुलाई 2025 से पूर्व कराना अनिवार्य होगा। वर्ष 2025-26 मे एमपीटॉस पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करते समय (OTR) नंबर दिया जाना अनिवार्य है।
===========
गंधर्व समाज के युवाओं का सामाजिक कार्य प्रशंसनीय- विधायक श्री डंग
समाज मे शिक्षित एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ का सम्मान करेगी गंधर्व युवा सामाजिक सेवा समिति मध्यप्रदेशमंदसौर। गंधर्व युवा सामाजिक सेवा समिति मध्यप्रदेश युवाओं को रचनात्मक कार्य से जोड़ने एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता करने पर पूर्व पर्यावरण मंत्री एवं सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग ने युवाओं के टीम का प्रशंसा की है। साथ ही भविष्य में रचनात्मक कार्यो मे आवश्यकता होने पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।
गंधर्व युवा सामाजिक सेवा समिति का गठन समाज के शिक्षित वर्ग को एकत्रित कर समाज को शासन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए युवाओं की टीम प्रयासरत है। जिसके लिए सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री हरदीपसिंह ङंग से प्रतिनिधिमंडल मिला। झमाझम वर्षा के बीच विधायक श्री हरदीपसिंह ङंग नाटाराम पहुंचे और युवाओं की टीम से विस्तृत चर्चा की। युवाओं की टीम ने संगीत एवं शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शीघ्र ही जिला स्तर पर परिचय सम्मेलन एवं समाज के शिक्षित एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने का जिम्मा लिया है। जिस पर विधायक ने युवाओं की टीम की प्रशंसा की और साथ ही पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर विधायक श्री ङंग ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बिलपत्र ,जामुन, तुलसी ,सीताफल, पीपल,आम का पौधारोपण भी किया।
प्रतिनिधिमंडल मे गंधर्व युवा सामाजिक सेवा समिति मध्यप्रदेश की ओर से शोभाराम गंधर्व ,अशोक गंधर्व , हरिओम गंधर्व, जितेन्द्र गंधर्व हाङी पिपलिया,
राहुल गंधर्व,पुष्कर गंधर्व ,पीयूष गंधर्व ,चीटुं गंधर्व ,दीपक गंधर्व,मुकेश गंधर्व ,बालकृष्ण गंधर्व,मनिषा गंधर्व ,धारणा गंधर्व,निकिता गंधर्व सहित समाज के युवा साथी उपस्थित थे।
============
चालू लाइन से निकाल लिया आइसोलेटर के पार्ट्स
खुद की जान तो जोखिम में डाला ही, हजारों विद्युत उपभोक्ता भी हो सकतें है प्रभावित
मंदसौर 27 जुलाई 25/ मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मंदसौर जिले में स्थित 132 केव्ही सबस्टेशन मल्हारगढ़ में विगत दिवस अज्ञात लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना चालू यार्ड से 132 केव्ही के महत्वपूर्ण आइसोलेटर ब्लेड चोरी कर लिए। यह उपकरण सबस्टेशन में किसी विषम परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति करने का एक विकल्प रहता है। इससे अब न केवल भविष्य में क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं के लिए विद्युत संकट की आशंका पैदा हो गई है, बल्कि ट्रांसमिशन कंपनी के सामने भी इनका तुरंत इंतजाम करने की एक कठिन चुनौती आ गई है।
विशेष उपकरण, विशेष निर्माण प्रक्रिया
एम पी ट्रांसको के कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि चोरी हुआ यह ब्लेड कोई सामान्य पार्ट नहीं, बल्कि विशेष तकनीकी उपकरण का भाग है, जिसे निर्माता कंपनियां केवल मांग पर ही बनाती हैं। अलग-अलग डिजाइन होने के कारण इनका स्टॉक सामान्यतः उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में इसकी पुनर्प्राप्ति में लगभग तीन महीने का समय लग सकता है। तब तक क्षेत्र में सिंदपन (मंदसौर) रेलवे ट्रैक्शन तथा नीमच और मंदसौर के लिए आकस्मिक स्थिति में विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था न हो सकने से व्यवधान की आशंका बनी रहेगी।
यह क्षेत्र होंगे प्रभावित
आइसोलेटर जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील उपकरण के पार्ट्स चोरी हो जाने से तहसील मल्हारगढ़ एवं ग्रामीण पहेड़ा, बुढा, अरनिया, पिपलिया मंडी, पिपलिया विशनियां, खेर खेड़ा, आंकली, कनघट्टी, चंदू, बरखेड़ा, नारायणगढ़, जीरन, बोरखेड़ी, कचनार क्षेत्र की विद्युत प्रभावित हो सकती हैं।
बिजली के तीव्र प्रवाह से जान का घातक जोखिम
इस चोरी की सबसे भयावह बात यह है कि 132 केवी सबस्टेशन में विद्युत प्रवाह 132,000 वोल्ट होता है—जो घरेलू बिजली (230 वोल्ट) की तुलना में लगभग 600 गुना अधिक है। ऐसे उपकरणों के संपर्क में आना अत्यंत घातक हो सकता है। केवल उपकरण को छूना ही नहीं, उसके आसपास के इंडक्शन क्षेत्र में आना भी जान के लिए खतरा बन सकता है।
============
सिंहस्थ मद में जिले भर में स्वीकृत हुए विकास कार्य मोहन सरकार और भाजपा के जनप्रतिनिधियों की देन
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार विकास को लेकर सक्रिय है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों के सजग प्रयास और भाजपा की विकासवादी मानसिकता से पूरे जिले में सिंहस्थ मद से विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। घर बैठे मुंह में आए लड्डू को अपना बताकर कांग्रेस विधायक विपिन जैन ने अपनी छोटी सोच उजागर की है। वे केवल भाजपा के विकास का लाभ उठा रहे हैं! यह बात भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद सारस्वत और दक्षिण मंडल के अध्यक्ष श्री विनोद डगवार ने कही।
श्री सारस्वत एवं श्री डगवार ने बताया कि सिंहस्थ 2028 के तहत मंदसौर जिले को विकास की महती सौगातें मिली है। इनमें जिले भर में विकास कार्य शामिल हैं। 13 करोड़ रूपये की लागत से शिवना नदी तट का सौन्दर्यकरण, 7 करोड़ रूपये की लागत से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से महू नीमच रोड में 4 लेन सड़क, मंदसौर नगर में फायर स्टेशन, जिले के गरोठ में स्थित मां दूधाखेडी माताजी मंंदिर पर यात्री प्रतिक्षालय और भक्त निवास निर्माण 3 करोड़ रूपये की लागत से, धर्मराजेश्वर चंदवासा से 8 लेन कनेक्टिविटी, सिंहस्थ पथ के अंंतर्गत 31 करोड रूपये की लागत से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से लेकर नालछा माता मंदिर होकर हाई वे को जोड़ते हुए 4 लेन निर्माण, शिवना नदी पर नवीन ब्रीज का निर्माण लागत 23 करोड रुपए, मंदसौर में बस टर्मिनस के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
यह सभी कार्य भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और आगामी सिंहस्थ की तैयारियों के तहत हुए है। इसे अपने प्रयास बताना बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना होना है, जो एक जनप्रतिनिधि होते हुए विपिन जैन को शोभा नहीं दे है।
श्री सारस्वत एवं श्री डगवार ने इन स्वीकृतियों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, श्री चंदर सिंह सिसौदिया, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर के प्रति आभार प्रकट किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी के विजन के अनुरूप हमारा देश विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहा है। तथा ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया की सोच को लेकर हम आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न साकार करने जा रहे है। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजू चावला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, नपा सभापतिगण दीपमाला रामेश्वर मकवाना, निलेश जैन, भानपुरा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिषेक मांदलिया भी मंचासीन थे। संचालन मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने किया। आभार नपा सभापति दीपमाला मकवाना ने माना। कार्यक्रम में सभी ने सफाई मित्रों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत भी किया। इस दौरान सभी के द्वारा पौधारापेण भी किया गया।
मन की बात कार्यक्रम को देखा और श्रवण किया- राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष पं. दीक्षित, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर सहित सभी अतिथिगणों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी की मन की बात कार्यक्रम को देखा और उसे श्रवण किया। मन की बात कार्यक्रम में पधारने पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने दुपट्टा ओढ़ाकर सभी अतिथियां का स्वागत किया।
————–
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने साध्वी श्री अर्पणप्रज्ञाजी म.सा. के दर्शन किये
मंदसौर। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कल जीवागंज स्थित मूल तपोभवन (जनकूपुरा स्थानक) पहुंचकर यहां चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. जैन साध्वी श्री अर्पणप्रज्ञाजी म.सा. आदि ठाणा 3 के दर्शन किये। श्री गुर्जर ने इस मौके पर साध्वीजी से विभिन्न धार्मिक विषयों पर संक्षिप्त चर्चा भी की। साध्वीजी ने श्री गुर्जर एवं उनके साथ आये धर्मालुजनों को मांगलिक भी श्रवण कराई। इस अवसर पर श्री गुर्जर के साथ सुनील तरवेचा, अशोक कर्नावट, अशोक विजयवर्गीय, पत्रकार संजय भाटी भी साथ थे। श्री गुर्जर का इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जनकूपुरा अध्यक्ष राजू संचेती, महामंत्री संजय तरवेचा, समाजसेवी विक्रम मेहता ने श्री गुर्जर का प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मान भी किया।
मंदसौर। भगवान जगन्नाथ मंदिर उत्सव समिति के तत्वावधान में मंदिर में यह दूसरा कार्यक्रम भगवान जगन्नाथ महाआरती का 26 जुलाई संध्या 5 बजे संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने आरती में भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा की आरती का लाभ लिया।
कार्यक्रम में भावसार समाज के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गंगपरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुसुम गुप्ता, योगेश गुप्ता एवं पूर्व न्यायाधीश गिरिराज दास सक्सेना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आरती के अंदर 51 किलो साबूदाने की खिचड़ी एवं 40 किलो केले का प्रसाद मंदिर में श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। बड़ा उत्साह का वातावरण है।
कार्यक्रम की तीसरी योजना के तहत भव्य सुंदरकांड बालाजी मंदिर के समक्ष जगन्नाथ मंदिर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की एवं श्रद्धालुओं को बुलाने की योजना बनी है। भगवान जगन्नाथ उत्सव समिति मंदिर के विकास को लेकर निर्माण एवं आयोजन योजना समिति का निर्धारण किया गया जिसमें समाजसेवी अनिल गुप्ता एवं मंदिर प्रबंधक गोपाल पंचारिया, सत्येंद्र सिंह सोम एवं योगेश गुप्ता चार सदस्य मंदिर के निर्माण एवं आयोजन को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं । नगर के समाजसेवियों एवं सहयोगकर्ताओं के साथ ही मंदिर के प्रत्येक कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पहुंचने के लिए पत्रकारों के साथ मिलकर मीटिंग की जा रही है प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुलश्रेष्ठ द्वारा पुरी मंदिर फोटोग्राफी के साथ पूरी योजना के बारे में चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के चैनल राष्ट्रीय चैनल पर पहुंचने का कार्य किया है वर्तमान में इस मंदिर के अंदर 2 महीने के 400 फीट का नीचे का फ्लोरिंग का कार्य एवं लोहे का सेट पूरे मंदिर में रंग रोगन का कार्य एवं चैनल गेट का कार्य किया जा चुका है। दिनभर श्रद्धालुओं का आना जाना प्रारंभ हो चुका है इस कार्य को और तेजी देने के लिए योजना समिति द्वारा निर्णय लिया गया है की मंदिर के तीन जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा के गुंबद बनाए जाएंगे। हनुमान जी मंदिर का गुंबद का निर्माण विशेष शिल्पी के द्वारा बनवाया जाएगा।
सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा बताया गया कि उड़ीसा की जगन्नाथ पुरी के पत्रकार से चर्चा की गई कि यह मंदिर की रथयात्रा किस प्रकार निकाली जाती है उन्होंने बताया विशेष दर्शन के लिए नगर में प्रतिमाओं को ले जाया जाता है और इसके लिए नगर की जनता से तीन गुंबद वाला रथ भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा का प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से इसका निर्माण किया जाएगा। विशेष सिंहासन बनाया जाएगा जिस पर बहुत ज्यादा ऊंचा न बनाते हुए प्रत्येक व्यक्ति दूर से दर्शन कर सके इस प्रकार का रथ निर्माण की योजना बन रही है शिवना तट की ओर से आने-जाने का रास्ता भी बनाने का निर्धारण किया गया है मंदिर के विकास एवं आयोजन को लेकर भगवान जगन्नाथ उत्सव समिति के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे मूल उद्देश्य मंदिर की प्रसिद्धि एवं इसकी चमत्कारों को लेकर पूरे नगर में उत्साह का वातावरण भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा जी के चमत्कार से उनके आशीर्वाद से कार्यक्रम में भारी सफलता मिल रही है।
26 जुलाई के कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री गिरिराज दास सक्सेना पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, किशोर कुमार बिजनी मामा द्वारा मूर्तियों विशेष हार बनाए गए विनोद लालवानी, नंदलाल परमार, बालकृष्ण दवे, दिलीप कुमार, प्रसन्न शर्मा, इंजीनियर सुनील व्यास, राजेंद्र परमार, यशोधर्मन शर्मा, विश्वनाथ भावसार, जुगल किशोर भावसार, अभिमन्यु मंडलोई, विनोद कुमार तिवारी, इंजीनियर दिलीप जोशी, चंचल त्रिपाठी, पंडित गौतम, पार्षद सुनीता भावसार, आशुतोष उपाध्याय, रामनारायण गंधर्व, रामचंद्र पुरोहित रमेश चंद्र शुक्ला, जितेंद्र जैन, हेमंत पाटीदार, समाजसेवी अरुण गौड,़ जयंत भावसार, सतीश भावसार के साथ दीनदयाल भावसार एडवोकेट श्रद्धालुओं का क्रम रात तक चलता रहा लगातार कार्यक्रमों के कारण विशेष रूप से मंदिर के चारों तरफ का सीमांकन करने की योजना बनाई जा रही है इसलिए विख्यात मंदिर को और सुरक्षित एवं सरक्षित करने के लिए शासन स्तर पर भी सहयोग लिया जाएगा । यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दी गई।
उक्त बात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिव शंकर सोलंकी, कुलदीप दुबे, रूपेश परमार, ओम प्रकाश शर्मा, कुणाल सिंह सिसोदिया, मोहित चौहान, बबलू सलोद एवं हेमंत सोलंकी सहित कई समाजसेवियों ने कहते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग से इस पावन दिन पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। अवकाश होने से शहर तथा जिले भर के भक्त पूरी श्रद्धा के साथ आयोजन में भाग ले सकेंगे और पशुपतिनाथ की सवारी और अधिक भव्य रूप लेकर शहर में धार्मिक उल्लास और आस्था बढ़ा सकेगी।



