रतलामजावरा

जावरा में हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली, मुस्लिम समुदाय ने कावड़ियों पर फूल बरसा कर किया स्वागत 

रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चद्रांवत जडवासा

जावरा में हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली, मुस्लिम समुदाय ने कावड़ियों पर फूल बरसा कर किया स्वागत 

जावरा। सावन की बरसती बूंदें कांधे पर कावड़ मन में महादेव का मनन और पैदल चलन यह दृश्य आज ताल नाका क्षेत्र में देखने को मिला। बारिश की फुंहारों के बीच सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा में शामिल कावड़ियों का उत्साह चरम पर रहा। भोले की भक्ति में रमे भक्तों के कदम बारिश भी नहीं रोक पाई। मिंडाजी स्थित महादेव मंदिर से प्रातः प्रारम्भ हुई इस कावड़ यात्रा का रास्ते भर नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। ताल नाका अकरम खान कबाड़ी ने परिवार सहित कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। साथ ही पठान फैमेली की ओर से कावड़ियों के लिए आरओ पानी की टँकीयां जीरो की बोतल की व्यवस्था की गई। इस मौके पर उन्हें बिस्किट भी वितरित किए गए। अकरम खान कबाड़ी मित्र मंडल ने सामाजिक समरसता समिति के संस्थापक प्रांजल पाण्डेय जावरा विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडेय सांसद सुधीर गुप्ता जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी जावरा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा का साफा बांधकर, पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से गधा भेट कर स्वागत किया। खास बात यह रही कि कबाड़ी परिवार के फूल से छोटे छोटे बच्चों ने पूरे जोशखरोश से गुलाब के फूल की पत्तियों से कावड़ यात्रा का इस्तकबाल किया। ये बच्चे आने-जाने वाले राहगीरों के आकर्षण का केन्द्र भी रहे। इस अवसर पर अकरम खान मित्र मंडल के मोहम्मद शरीफ कुरैशी ताज मोहम्मद शेरु शाह गोलू आदि उपस्थित रहे । रतलाम से संवादाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी की खास रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}