मंदसौरमंदसौर जिला
गरोठ ब्लॉॅक शिक्षा अधिकारी ने किया दो दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

गरोठ ब्लॉॅक शिक्षा अधिकारी ने किया दो दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मंदसौर। कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर के निर्देशानुसार शनिवार को गरोठ के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सौरभ जैन ने बीआरसी नेपालसिंह तोमर, इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों के साथ गरोठ ब्लॉक के शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि कलेक्टर मेडम एवं जिला शिक्षा अधिकारी मेडम के निर्देशानुसार गरोठ ब्लॉक के 25 से अधिक शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया गया है, स्थिति बेहतर हैं, जहां कुछ परिवर्तन लगा उसको करने के निर्देश शाला प्रभारी को दिये गये है। इस प्रकार का निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेगा।