नीमच

जैन आराधना भवन के मध्य सड़क सीसी रोड का भूमि पूजन सम्पन्न

जैन आराधना भवन के मध्य सड़क सीसी रोड का भूमि पूजन सम्पन्न

नीमच – नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 में जैन समाज के आराधना भवन से नंदलाल जी शर्मा के मकान तक सीसी रोड का निर्माण का आज दिनांक 27/7/2025 रविवार को प्रातः 10:30 बजे जैन संत ध्यान कीर्ति विजय जी महाराज साहब,  वैश्य समाज अध्यक्ष सन्तोष चोपड़ा, भाजपा नेता शौकीन पामेचा कोषाध्यक्ष मनीष जैन,  पार्षद हरगोविंद दीवान पार्षद,  सुमित्रा मुकेश पोरवाल,  युवा नेता गोरव पोरवाल ,पार्षद दुर्गा शंकर भील , श्री वासु पूज्य स्वामी जैन श्वेताम्बर मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष चंद्रराज कोठीफोडा,  सचीव चंचल श्रीमाल, चातुर्मास समिति अध्यक्ष बसंती लाल नपावलिया,श्रीमती उषा जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवालने बताया कि लगभग 1,37,000 की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा लंबे समय से जैन समाज द्वारा मांग की जा रही थी पार्षद की पहल पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने प्रकरण तैयार कर टेंडर निकालने की प्रक्रिया का संपन्न कराई एवं आज वह दिन आ गया है कि इसका भूमि पूजन सम्पन्न हुआ क्षेत्र के जैन समाज की महिलाओं द्वारा *पर्व पर्यषण* समय भारी समस्या का सामना करना पड़ता था बरसात में अभी पानी और कीचड़ का सामना करना पड़ रहा था इससे हम सबको मुक्ति मिली ।सड़क के भूमि पूजन से सभी क्षेत्र वासियों में हर्ष है क्षेत्र वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया धन्यवाद दिया..सर्वप्रथम कार्यक्रम के अतिथि संतोष जी चोपड़ा का क्षेत्रीय हरगोविंद दीवान पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल दुर्गा शंकर भील युवा नेता गौरव पोरवाल ने ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया तब पश्चात अतिथियों द्वारा भूमी पूजन किया ।जैन संत कृति विजय जी मारासाहब ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया ।अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष चोपड़ा ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी वार्ड में विकास हो हम सब मिलकर एक साथ करें यह हमारी सोच होना चाहिए और जिस प्रकार शेयर में विकास की गति मिल रही है आप सबके सहयोग से संभव है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}