नीमच

गांव गांव में टीबी मुक्त शिविर का आयोजन बीपी,शुगर पेशेंट को सी वाय टीबी टेस्ट किये

गांव गांव में टीबी मुक्त शिविर का आयोजन बीपी,शुगर पेशेंट को सी वाय टीबी टेस्ट किये

नीमच/मंदसौर (मुकेश जैन) सघन टीबी अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में टीबी मुक्त रथ ग्राम के भालोट एवं जवासिया ब्लॉक धुधडका जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया शिविर का शुभारंभ सरपंच महोदय श्री नानालाल मेगरीया जी द्वारा किया गया शुगर के पेशेंट एवं बीपी के पेशेंट को सी वाय टीबी टेस्ट किए गए स्वास्थ्य विभाग जगदीश खीची ने ग्राम वासियों को समझाइए दी किसी को चलने में सांस भर आना लगातार खांसी चलना भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को सोते समय पसीना होना रात्रि को बुखार आना कमजोरी होना वजन कम होना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं निक्षय वाहन के साथ एक्सरे मशीन भी लाये हैं
बीपी का पेशेंट शुगर का पेशेंट सभी लोग एक्सरै जरूर करवाए अगर एक्सरै इंफेक्शन आता है तो हमारे डॉक्टर साहब देखंगे टीबी आने पूरा कोर्स जरूर लेवे शिविर में डा वंदन जैन मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलावद एवं अन्य डॉक्टर श्री निशा शर्मा नीरज वर्मा मोहम्मद सादीक दानिश फाजिल निलाश उपाध्याय निशा नगर समस्त डॉक्टर ने शिविर में पेशेंट देखें दस्तक अभियान के अंतर्गत सभी माताए अपने बच्चों को टीके जरूर लगवावे कोई भी टीके से छूटे नहीं गर्भवती महिलाएं हर माह ए एनसी की जांच करवाए गर्भवती महिलाओं को टीके जरूर लगवाएं स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के जगदीश खींची ने सभी ग्राम वासियों को समझाया अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है मोटापा डी हर बीमारी की जड़ है समय-समय पर अपनी जांच जरुर करवाना है शिविर में सभी प्रकार की जांच की गई गांव की गणमान्य माननीय नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुपरवाइजर विष्णु गहलोत सी एच ओ एक्सरे टेक्नीशियन एएनएम आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}