समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 जुलाई 2025 रविवार

/////////////////////////////////////
सभी एंबुलेंस मानक स्तर पर चले, एंबुलेंस वाले दुर्व्यवहार न करें : सांसद श्री गुप्ता
सांदीपनि विद्यालयों की बसों का भुगतान कर, तुरंत बसों को व्यवस्थित संचालित कराए
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 26 जुलाई 25/ सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, डीएफओ श्री संजय रायखेरे, श्री राजेश दीक्षित, श्री नानालाल अटोलिया, श्रीमती गोस्वामी सहित समिति सदस्य मौजूद थे।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी एंबुलेंस मानक स्तर पर चले, एंबुलेंस संचालक मरीजों एवं परिजनों के साथ दुर्व्यवहार न करें। सभी एंबुलेंस सभी तरह की सुविधा के साथ चले। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। नसबंदी कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर ले जाए। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो। संस्थागत प्रसंग अंतर्गत प्राइवेट अस्पतालों में ऑपरेशन से होने वाली डिलीवरी सरकारी अस्पताल की तुलना में बहुत ज्यादा होती है, इसके लिए संवाद कर बैठक आयोजित करें तथा परिणाम पर काम करें। कोई भी मरीज मंदसौर की सीमा से बाहर रेफर न हो, इसके लिए सुविधाओं में विस्तार करें। सभी मरीजों को मंदसौर में ही डायलिसिस की सुविधा मिले। इसके लिए प्रयास करें। मरीज को सुविधा देना हमारा धर्म है, इस पर काम करें। जिला अस्पताल में रखी मशीनें जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है, उनकी सूची बनाकर रिपोर्ट भेजें। टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिले में 141 पंचायत के विरुद्ध 148 पंचायत को टीबी मुक्त किया गया इसके लिए सांसद श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य को शुभकामनाएं प्रदान की।
शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि, सांदीपनि विद्यालयों की बसों का भुगतान कर, तुरंत बसों को व्यवस्थित संचालित कराए। बसों को लेकर बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, सभी समस्याओं का निराकरण करें। सांदीपनि विद्यालय के सभी स्कूलों में बच्चों को समान मात्रा में प्रवेश देवे। अधिक से अधिक बच्चों को शैक्षणिक लाभ दिलाए।
स्कूलों के जर्जर भवनों के सर्वे के लिए सीईओ जिला पंचायत कमेटी गठित करें। कमेटी में इंजीनियर को भी शामिल करें। कितने भवन जर्जर हैं इसकी तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बच्चों को जर्जर भवनों में नहीं बिठाए। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ोद में स्कूल भवन के स्वीकृत होने एवं निर्माण कार्य के लिए टेंडर नहीं होने के संबंध में जांच कमेटी गठित कर जांच कर उचित कार्यवाही करें।
जल निगम की कार्यों की जांच हेतु सीईओ जिला पंचायत कमेटी गठित करें
सांसद श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि जल निगम के निर्माण कार्यों की जांच के लिए सीईओ जिला पंचायत कमेटी गठित करें। कमेटी यह देखेगी की जल निगम ने भारत सरकार की मंशानुरूप काम किया या नहीं, इसके साथ ही स्थल चयन, लाइन डालना, खुदाई, पाइपलाइन की गहराई इत्यादि कामों का अवलोकन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सरकार का सपना है कि हर घर को पानी मिले। उक्त कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंडी सचिव पोस्ता दाना के क्रय विक्रय हेतु मंदसौर में मंडी निर्माण पर कार्य करें
सांसद ने मंडी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि मंदसौर में पोस्ता दाना विक्रय हेतु मंडी का निर्माण हो इसके लिए कार्य किया जाए और विशेष बैठक आयोजित की जाए। उद्यानिकी फसलों की लिए भी मंडी का प्लान बनाया जाए। इस पर भी रणनीति तैयार करें। अलग से लहसुन मंडी के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करें। दलोदा मंडी में अतिरिक्त भूमि के आवंटन की प्रक्रिया का निराकरण करें।
आबकारी विभाग शराब की दुकानों के बाहर निर्मित अहातों को बंद करवाए
आबकारी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मंदसौर शहर में अवैध शराब की बिक्री पर लगातार कार्यवाही करें। शराब की दुकानों के बाहर लोग पंडाल लनाकर न बैठे, दुकानों के बाहर निर्मित अहातों पर रोक लगाए।
नगर पालिका कुत्तों के लिए कुत्ता बाढ़ा बनवाए
नगर पालिका को निर्देश दिए गए की शहर में विचरण करने वाले निराश्रित मवेशियों को गौशाला में छोड़े। इसके साथ ही निराश्रित कुत्तों के लिए प्लान बनाए। निराश्रित कुत्तों के लिए कुत्ता बाढ़ा निर्मित करें। प्राइवेट प्लाटों में कचरा एकत्रित न होने दे, ऐसे लोग जो प्राइवेट प्लाटों में कचरा करते है, प्लाटों की साफ-सफाई नहीं करते हैं उनको नोटिस जारी करें।
सांसद संवाद प्रोग्राम को गांव स्तर पर ले जाएंगे, इसके लिए सभी विभाग कार्य करें। माह में एक दिन गांव में पहुंचकर आम लोगों से सीधे संवाद किया जाएगा। कृषि विभाग को निर्देश दिए गए की खाद की कमी ना हो इसके लिए समय-समय पर रैक प्वाइंट लगवाएं।
=======…========
जिले के स्लेट पेन्सिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन 20 अगस्त तक आमंत्रित
मंदसौर 26 जुलाई 25/ म.प्र. स्लेट पेन्सिल कर्मकार – कल्याण मण्डल सचिव ने बताया कि म.प्र. स्लेट पेन्सिल कर्मकार कल्याण मण्डल, मंदसौर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 2025-26 हेतु मंदसौर जिले के स्लेट पेन्सिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित/विधवा सहायता प्राप्त महिलाओं एवं सिलिकोसिस बीमारी से मृत श्रमिकों के नियमित अध्ययनरत (केवल दो बच्चों) को मण्डल से अध्ययन हेतु प्रदाय की जाने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन-पत्र मण्डल कार्यालय से कार्यालयीन समय में 1 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 तक की अवधि में वितरित किये जावेंगे तथा उक्त अवधि में ही भरे हुए आवेदन पत्र भी जमा किये जावेंगे।
समस्त पात्र छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति के आवेदन-पत्र निर्धारित दस्तावेजों सहित पूर्ण कर पालकगण 20 अगस्त 2025 तक मण्डल कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करावें। अंतिम दिनांक पश्चात कोई भी आवेदन-पत्र मान्य नहीं किया जावेगा।
==========
पशुपालक पशुधन बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठावें
मंदसौर 26 जुलाई 25/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के अंतर्गत पशुपालकों को कार्यशील पुंजी की आवश्यकता की पूर्ति हेतु पशुपालन गतिविधियों से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पशुपालक पशुधन बीमा योजना का लाभ लेकर अपने पशुधन हानि को रोक सकते हैं। एक पशुपालक द्वारा अधिकतम 10 पशुओं का बीमा कराया जा सकता है। पशुओं में होने वाली गलघोटू, एक टगीया, खूर पका, मुँह पका आदि बीमारियों की रोकथाम हेतु नजदीकी संस्था से संपर्क कर टीकाकरण का लाभ लें। तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कृत्रिम गर्भाधान की सफलता के लिये गांव के समस्त निकृष्ट सांडों का बधियाकरण नजदीकी संस्था में करायें।
भारत शासन एवं राज्य शासन के सहयोग से जिले के पशुपालकों को घर पहुंच उपचार आदि की सेवायें देने हेतु चल पशु चिकित्सा इकाई 1962 कमशः मंदसौर, दलौदा, मल्हारगढ, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ, गरोठ एवं भानपुरा में संचालित है, पशुपालक 1962 कॉल सेन्टर पर कॉल कर सशुल्क 150 रू प्रति पशु सेवा का लाभ प्राप्त करें।
प्रगतिशील पशुपालक मादा बछिया (फिमेल कॉफ) की प्राप्ति हेतु गाय,भैंस के गर्मी (हीट) आने पर सेक्स सोर्टेड सीमन के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान करावें। समस्त पशुपालक विभाग की विभिन्न विभागीय योजनाओं के संबंध में स्थानीय पशु चिकित्सक से संपर्क कर योजनाओं का लाभ उठावे।
===========
मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्स्य परिवहन पर 15 अगस्त तक प्रतिबंध – कलेक्टर श्रीमती गर्ग
मंदसौर 26 जुलाई 25/ मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा जिले में 16 जून से 15 अगस्त 2025 तक की अवधि में मत्स्याखेट निषेध किया गया है।
इस दौरान मत्स्याखेट की रोकधाम मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्सय परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्स्य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा।
म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अन्तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्स्याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि ने किसी प्रकार का मत्स्याखेट एवं परिवहन व विक्रय न करे एव ना ही इन कार्यों में सहयोग दे। नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
===========
गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण 31 जुलाई तक होगा
मंदसौर 26 जुलाई 25/ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम ( NADCP-FMD ) योजना के अंतर्गत जिले के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में खुरपका-मुँहपका टीकाकरण कार्यक्रम 31 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 4 माह से अधिक आयु के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण किया जाएगा। खुरपका-मुँहपका बीमारी होने पर पशुओं के मुंह में छाले एवं पेरों में घाव हो जाते हैं। दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता कम हो जाती है। जिससे पशु पलकों को आर्थिक नुकसान होता है। बीमारी बढ़ने पर पशु की मृत्यु भी हो सकती है। संक्रमांक बीमारी एक पशु में होने पर पूरे ग्राम के पशुओं को प्रभावित करती है। बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय पशुओं का टीकाकरण ही है। पशुपालक अपने ग्राम के निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर अपने संपूर्ण ग्राम में टीकाकरण करवाएं।
===========
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन
मंदसौर 26 जुलाई 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।



