भक्ति/ आस्थामंदसौरमंदसौर जिला

कालिका देव डूंगरी माता की महाआरती हूई, मालपुए का लगा भोग

 

हरियाली अमावस्या पर्व पर अतिथीयों द्वारा पौधरोपण समिति के सदस्यों का हूआ सम्मान

मंदसौर। सावन मास के त्यौहार हरियाली अमावस्या के पावन पर्व कल 24 जुलाई गुरुवार को रेवास देवड़ा रोड़, स्थित चमत्कारी एक प्रसिद्ध मंदिर पर जय अंबे, कालिका देव डूंगरी माता मंदिर, माता रानी की भव्य महाआरती हूई। मालपुए का भोग लगाया। मंदिर परिक्षेत्र मे एनजीओ आरपीएस, जन एवं संस्कृति विकास समिति के आहृवान पर एक पेड़ मॉ के नाम अभियान तहत वहृद पौधारोपण किया गया, जिसमे धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी ने सहभगीता की।

जय अम्बे, देवडूंगरी मातारानी भक्त मंण्डल के सदस्य पं.जगदीश बैरागी ने बताया की प्रतिवर्ष पुरे सावन मास मे हरियाली के लिए पौधरोपण समिति अध्यक्ष बंशी राठौर, राधेश्याम मारू का अतिथीयों द्वारा मातारानी के दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधी मौजुद थे। पं.श्री बैरागी ने बताया की देव डुगंरी मां का यह मंदिर मंदिर तक पहुंचने के लिए 151 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं। यह मंदिर मंदसौर शहर नेहरू बस स्टैंड से से लगभग 9 किलोमीटर दूर है। यह मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। देव डूंगरी माता मंदिर, मंदसौर में स्थित एक लोकप्रिय मंदिर है। यहां समिति द्वारा पुरे सावन मास प्रति रविवार को सामाजिक संगठनों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}