ढोल-मजीरों के साथ अजयपुर खेड़ा में भजन कीर्तन के साथ नवांकुर सखियों कि निकली कलश यात्रा, किया पौधरोपण

ढोल-मजीरों के साथ अजयपुर खेड़ा में भजन कीर्तन के साथ नवांकुर सखियों कि निकली कलश यात्रा, किया पौधरोपण

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार , अतिथि मण्डल अध्यक्ष श्री जुझारूलाल जी ,जनपद सदस्य श्री प्रकाश सोलंकी ब्लाक समन्वयक नारायण सिंह निनामा,नवांकुर दिलीप भटनागर ,प्रस्फुटन अध्यक्ष गजेंद्र पाटीदार, कैलाश गुर्जर ,सत्यनारायण प्रजापति सहित मातृशक्ति नागरिकों की उपस्थिति रही।
नारायण सिंह निनामा ने अभियान के बारे मे विचार व्यक्त किए। जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने परिषद को शासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करने एंव नवांकुर- सखी को अभियान से जोङने पर अधिक गति से पर्यावरण का कार्य होगा।
कार्यक्रम मे महिलाओ को पोधे वितरण कर उनका रखरखाव की जिम्मेदारी का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे पधारे महिला-पुरुषो प्रसादी स्वरूप भोजन करवाया गया।कार्यक्रम मे आभार गजेंद्र पाटीदार माना।नवांकुर संस्था प्रमुख दिलीप भटनागर द्वारा हरियाली अमावस्या की बधाई दी गई।