आचार्य देव सागरानन्द सुरीश्वर जी महाराज सा का नमन वंदन कर मनाया जन्मदिवस

गुरु के आशीर्वाद ज्ञान के बिना व्यक्ति भटकती हुई केवल आत्मा है।- श्री तातेड़
सीतामऊ।सकल जैन समाज अध्यक्ष मा ओस्तवाल सीतामऊ आराधना भवन मूर्ति पूजक संघ द्वारा आचार्य देव सागरानन्द सुरीश्वर जी महाराज सा का नमन वंदन करते हुए जन्मदिवस मनाया गया। जन्मदिवस के प्रेरक सुरेंद्र ओस्तवाल अजीत कुमार तातेड़, भूपेंद्र राजगुरु शैलेंद्र सर महिला मंडल में श्रीमती रेखा किशोर जैन श्रीमति निक्की जैन , श्रीमति चंद्र प्रकाश ओसवाल आदि उपस्थित रहें।
समाजसेवी श्री अजीत तातेड़ ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में चार गुरु मुख्य रूप से होते हैं। वे माता-पिता शिक्षा देने वाले गुरु और जो आत्मा का परमात्मा से साक्षात्कार करवाते हैं। इनको कभी नहीं भूलना चाहिए। चारों गुरु का आदर सम्मान करना चाहिए।
श्री तातेड़ कहा कि गुरु के आशीर्वाद ज्ञान के बिना व्यक्ति भटकती हुई केवल आत्मा है।जिस प्रकार से कोई वाहन तो है पर उसको चलाने वाला ड्राइवर भी चाहिए। बिना ड्राइवर के वाहन आगे नहीं बढ़ सकता है वह अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता है। वैसे ही शरीर (वाहन) और आत्मा (इंजिन) है पर उसको गतंव्य स्थान पर जाने के लिए गुरु (ड्रायवर) के ज्ञान कि आवश्यकता होती है।